रेस्त्रां से नशे में टुन्न निकलीं मलाइका, रास्ता रोक गरीब महिला ने फैलाया हाथ तो दे दिए पैसे

Published : Feb 29, 2020, 02:19 PM ISTUpdated : Mar 02, 2020, 02:00 PM IST

मुंबई। मलाइका अरोड़ा शुक्रवार रात को बांद्रा स्थित एक रेस्टोरेंट के बाहर नजर आईं। इस दौरान मलाइका की आंखें बता रही थीं कि वो नशे में टुन्न हैं। शॉर्ट ड्रेस पहनी मलाइका जैसे ही रेस्टोरेंट के बाहर निकलीं तो रास्ता रोक एक गरीब महिला ने उनके सामने हाथ फैला दिए। ये देख मलाइका का दिल पसीज गया और उन्होंने कुछ रुपए निकालकर उस गरीब महिला को दिए। इसके बाद मलाइका अरोड़ा अपनी कार में बैठीं और वहां से फौरन निकल गईं। 

PREV
19
रेस्त्रां से नशे में टुन्न निकलीं मलाइका, रास्ता रोक गरीब महिला ने फैलाया हाथ तो दे दिए पैसे
मलाइका अरोड़ा की फोटो देख लोग सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। कोई उन्हें हाइली ड्रंक बता रहा है तो कोई मलाइका की ड्रेस को लेकर कमेंट करता दिखा। एक शख्स ने कहा- मलाइका ने तो 16 साल की लड़की की ड्रेस पहन रखी है।
29
वहीं कुछ लोगों ने गरीब महिला का लुक देखकर उसे सलमान की बहन अर्पिता खान बता दिया। कमेंट में लोगों ने कहा कि पहली नजर में तो ये महिला अर्पिता जैसी दिख रही है।
39
रेस्टोरेंट से बाहर निकलतीं मलाइका के सामने आ गई ये महिला।
49
महिला ने मलाइका का रास्ता रोका तो उन्होंने कुछ पैसे निकालकर दे दिए।
59
इसके बाद मलाइका अपनी कार में बैठकर वहां से निकल गईं।
69
एक एड शूट के लिए बेटे तैमूर के साथ सेट पर पहुंचीं करीना कपूर।
79
मुंबई एयरपोर्ट पर पत्नी के साथ कुछ इस अंदाज में नजर आए आर माधवन।
89
बिग बॉस से बाहर आने के बाद गोविंदा की भांजी आरती सिंह का लुक।
99
मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर पति कुणाल खेमू के साथ करीना की ननद सोहा अली खान।

Recommended Stories