जिम वियर में मलाइका अरोड़ा ने फ्लॉन्ट की पतली कमर, PHOTOS क्लिक करने हर किसी का मोबाइल हुआ ऑन

एंटरटेनमेंट डेस्क. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) जहां अपने सेक्सी फिगर के लिए फेमस है, वहीं उनकी स्लिम बॉडी भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रहती। अपनी फिटनेस का खास ध्यान रखने वाली मलाइका जिम जाना और वर्कआउट करना किसी भी दिन मिस नहीं करती है। उन्हें करीब-करीब हर दिन जिम या फिर योगा क्लासेस के बाहर देखा जाता है। हाल ही में मलाइका जिम के बाहर स्पॉट हुई। इस दौरान उन्होंने जिम वियर पहन रखा था, जिसमें वे अपनी पतली कमर फ्लॉन्ट करती नजर आ रही है। जैसे ही मसाइका जिम से बाहर निकली मीडिया फोटोग्राफर्स के अलावा अन्य लोग भी उन्हें अपने मोबाइल कैमरा में क्लिक करने क्रेजी नजर आए। मलाइका ने चलते-चलते सभी को पोज दिए। नीचे देखें मलाइका अरोड़ा की जिम वियर में कुछ सेक्सी और बोल्ड फोटोज...

Asianet News Hindi | Published : Sep 13, 2022 6:34 AM IST
16
जिम वियर में मलाइका अरोड़ा ने फ्लॉन्ट की पतली कमर, PHOTOS क्लिक करने हर किसी का मोबाइल हुआ ऑन

सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि मलाइका अरोड़ा ने ग्रे और ब्लैक कलर का जिम वियार कैरी कर रखा है। साथ ही उन्होंने कैप भी लगा रखी है।

26

मलाइका अरोड़ा जैसे ही जिम से बाहर निकली कैमरामैन उनके फोटोज क्लिक करने लगे। हालांकि, वे ज्यादा पोज देने के लिए रूकी नहीं।

36

मलाइका अरोड़ा जिम वियर में बेहद सेक्सी नजर आ रही थी। इस दौरान उनका स्लिम फिगर काफी अक्ट्रैक्टिव लग रहा था। 

46

मलाइका अरोड़ा की जो फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, उसमें देखा जा सकता है कि उन्होंने मेकअप नहीं किया है, फिर भी उनका फेस काफी फ्रेश दिख रहा है।

56

मलाइका अरोड़ा 48 साल की है। इस उम्र में उन्होंने खुद को फिट और हॉट बना रखा है। उन्हें अक्सर बॉलीवुड इवेंट्स या फिर पार्टीज में काफी बोल्ड लुक में देखा जाता है।

66

मलाइका अरोड़ा लंबे समय से फिल्मों से दूर है। आपको बता दें कि उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में आइटम नंबर्स ही किए है।

 

ये भी पढ़ें

Brahmastra ने बॉलीवुड का बंटाधार होने से बचाया, अब दांव पर अक्षय-ऋतिक-सैफ, खेलना होगा मास्टर स्ट्रोक

BIGG BOSS के घर में जब कुत्ते-बिल्ली की तरह एक-दूसरे से भिड़ी ये 10 जोड़ियां, झगड़ने में ये शख्स रहा TOP पर

SEX है अनिल कपूर के जवां दिखने का राज, Koffee With Karan में हुआ खुलासा, सुनते ही उछल पड़े ये दोनों

KGF 2 को पछाड़ने में निकला Brahmastra का दम, ऋतिक-सलमान से भी दौड़ में आगे नहीं निकले रणबीर कपूर

चमचमाती लाल साड़ी में 'अनुपमा' ने लूटी महफिल, बहू-बेटी और बेटों संग एक फ्रेम में दिखे मिथुन चक्रवर्ती

SEXY बोल्ड और KISS सीन्स दिए फिर भी TV की ये 8 एक्ट्रेस बॉलीवुड में FLOP, 2 हुईं रातोंरात गायब

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos