Celebs Spotted: अर्जुन कपूर की गाड़ी से एयरपोर्ट पहुंची मलाइका अरोड़ा, हालत देख एक ने किया मजेदार कमेंट

मुंबई. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर  (Arjun Kapoor) का अफेयर किसी से छुपा नहीं है। दोनों अब तो कई जगह साथ में भी स्पॉट होते है। इतना ही नहीं अब तो मलाइका ब्वॉयफ्रेंड की गाड़ी भी यूज करने लगी है। शुक्रवार को मलाइका एयरपोर्ट अर्जुन कपूर की न्यू ब्रांड में बैठकर पहुंची। अर्जुन की कार से उतरते और एयरपोर्ट से जुड़ी उनका सारी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एयरपोर्ट पर वे बेहद स्पोर्टी लुक में नजर आईं। उन्होंने स्पोर्ट्स ब्रा और रिप्ड जींस पहनी हुई थी, इसके साथ ही उन्होंने ऑरेंज रंग का एक ओवरकोर्ट पहना हुआ था। उनके लुक को देखकर सोशल मीडिया पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। नीचे पढ़े लोगों ने मलाइका अरोड़ा को देख किस तरह के कमेंट्स किए है और कौन-कौन से सेलेब्स कहां-कहां स्पॉट हुए...

Asianet News Hindi | Published : Jul 30, 2021 1:24 PM IST / Updated: Jul 30 2021, 07:07 PM IST
18
Celebs Spotted: अर्जुन कपूर की गाड़ी से एयरपोर्ट पहुंची मलाइका अरोड़ा, हालत देख एक ने किया मजेदार कमेंट

मलाइका अरोड़ा को फोटोज देख सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- ये क्या हो गया किसी ने इसकी जीन्स फाड़ दी। एक ने लिखा- इसके पास पैसे बहुत है लेकिन कपड़े नहीं है। 

28

मलाइका अरोड़ा को एयरपोर्ट पर देखकर एक शख्स ने पूछा- कहा चल दी आंटी। एक अन्य ने लिखा- जानबूझकर ऐसे कपड़े पहनती है ताकि यंग दिखे। एक बोला- कोई इसकी पैंट सिल दो।
 

38

जहां कुछ ने मलाइका अरोड़ा का मजाक उठाया वहीं, कुछ ने उनके स्टाइलिश लुक की तारीफ भी की। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- ऐसी ड्रेस सिर्फ मलाइका ही कैरी कर सकती है। एक अन्य ने लिखा- सिर्फ मलाइका ही इस तरह के कपड़े कॉन्फीडेंटली कैरी कर सकती है।

48

जॉन अब्राहम बांद्रा के एक डबिंग स्टूडियो के बाहर नजर आए। इस दौरान उन्होंने काले रंग की हुड जैकेट पहन रखी थी। जॉन ने फोटोग्राफर्स को पोज भी दिए।

58

कार्तिक आर्यन एक मीटिंग के सिलसिले में जुहू में नजर आए। इस दौरान वे ग्रे कलर की टी-शर्ट और जीन्स पहने हुए थे। उन्होंने काले रंग की टोपी और गॉगल भी लगा रखा था। 

68

पूजा हेगड़े जिम के बाहर नजर आई। पूजा ने जिम से बाहर निकलकर कैमरामैन को पोज दिए। हालांकि, सामने आई फोटोज को देखकर कहा जा सकता है कि वे पोज देने के ज्यादा मूड में नहीं थी।

78

पति रितेश देशमुख के साथ जिम के बाहर नजर आई जेनेलिया। पति-पत्नी दोनों ने मिलकर कैमरामैन को जमकर पोज दिए। दोनों की कई सारी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

88

जाह्नवी कपूर जिम के बाहर हैरान-परेशान नजर आई। वे किसी से फोन पर बात करते हुआ काफी परेशान दिखी। शॉर्ट और टॉप में दिखी जाह्नवी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos