जब मलाइका ने बताया था अरबाज से तलाक लेने से ठीक पहले वाली रात क्या हुआ था, करीना के सामने खोले राज

Published : Apr 03, 2020, 04:44 PM ISTUpdated : Apr 08, 2020, 10:15 AM IST

मुंबई. मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने 2016 में एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया था और 2017 में दोनों का तलाक हो गया। मलाइका ने अपनी फ्रेंड करीना कपूर के चैट में बताया था कि तलाक से एक रात पहले तक उनका परिवार उनसे  क्‍या कहता रहा था। बता दें कि अरबाज से तलाक के बाद मलाइका अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं। फिलहाल सभी अपने-अपने घरों में टाइम पास कर रहे हैं। अर्जुन बहन अंशुला के साथ घर में टाइम स्पेंड कर रहे हैं।

PREV
17
जब मलाइका ने बताया था अरबाज से तलाक लेने से ठीक पहले वाली रात क्या हुआ था, करीना के सामने खोले राज
मलाइका ने बताया था- तलाक से ठीक पहले की रात पूरा परिवार मेरे साथ बैठा और एक बार फिर पूछा, क्या तुम श्योर हो। क्या तुम 100 फीसदी अपने फैसले पर अडिग हो? मैं ऐसा लंबे समय से सुनती आ रही थी और मुझे लगता था कि ये वो लोग हैं, जो मेरी चिंता और परवाह करते हैं। सबसे अच्छी सलाह थी कि लोगों ने कहा कि तुमने जो फैसला लिया है, उसे लेकर हमें तुम पर प्राउड है। तुम स्ट्रॉन्ग महिला हो।
27
मलाइका ने कहा था- मुझे लगता है कि मैं वाकई ऐसी ही हूं। जब आप शादीशुदा जिंदगी में खुश नहीं हैं तो आपको अपनी डिग्निटी, सेल्फ रिस्पेक्ट के लिए वही करना चाहिए, जो आप कर सकते हैं। मैंने पहले कभी इस बारे में बात नहीं की थी।
37
जब मलाइका से पूछा कि किया एक रिश्ता टूटने के बाद दूसरा रिश्ता जुड़ सकता है तो उन्होंने कहा, "जी हां, क्यों नहीं। रिश्ता टूटने के बाद आगे बढ़ना जरूरी है। एक रिश्ता टूटने के बाद दोबारा किसी को डेट करना मुश्किल होता है, लेकिन असंभव नहीं है। मलाइका ने तलाक के बाद की लाइफ को लेकर बताया था- पहली बार आप एक तरह की आजादी के मायने महसूस करते हैं। नए लोगों से मिलते हैं। आप बेड पर अकेले सोते हैं। यह भी एक तरह की नई बात होती है।
47
दो साल जब अरबाज खान क्रिकेट में सट्टेबाजी के आरोप में फंसे, तब उन्होंने खुद चौंकाने वाला बयान दिया था। अरबाज ने पुलिस को दिए बयान में माना था कि मलाइका के साथ उनका रिश्ता सट्टेबाजी की आदत की वजह से बर्बाद हुआ। अरबाज ने बताया था कि सट्टेबाज वसूली के लिए मलाइका को भी फोन करने लगे थे। इसी को लेकर अनबन शुरू हुई थी और बात तलाक तक पहुंच गई।
57
मलाइका ने डिवोर्स के बदले अरबाज खान से एलुमनी अमाउंट के तौर पर 10 करोड़ रुपए मांगे थे। रिपोर्ट की मानें तो मलाइका 10 करोड़ रुपए से कम पर समझौता करने को तैयार नहीं थी। वहीं, अरबाज ने मलाइका को एलुमनी अमाउंट के तौर 15 करोड़ रुपए दिए थे।
67
मलाइका और अरबाज ने करीब 5 साल की डेटिंग के बाद 1998 में शादी की थी। लेकिन 2016 में वे अलग रहने लगे और मई 2017 में उनके तलाक पर कानूनी मुहर लग गई । दोनों का बेटा अरहान खान है, जो अब मलाइका के साथ रहता है। बता दें कि तलाक के बावजूद अरबाज और मलाइका को अरोड़ा और खान परिवार के फंक्शंस और लंच-डिनर पर साथ देखा जा सकता है।
77
तलाक के बाद मलाइका का नाम अर्जुन कपूर के साथ जुड़ा है, वहीं अरबाज को जॉर्जिया एंड्रीयानी के साथ देखा जा रहा है। शो के दौरान ही अर्जुन के साथ अपने रिश्ते के लिए मलाइका ने हिंट देते हुए कहा कि किसी का इंतजार नहीं करना चाहिए। सब कुछ अपने समय से होता है।

Recommended Stories