बेटे के बर्थडे में पहुंचे पापा अरबाज, सेलिब्रेशन में एक्स हसबैंड से दूरियां बनाती दिखीं मलाइका

मुंबई. मलाइका अरोड़ा का बेटा अरहान खान 17 साल का हो गया हैं। मलाइका ने बेटे के बर्थडे पर एक पार्टी का आयोजन किया गया था। पार्टी में मलाइका ब्लैक कलर की बेहद शॉर्ट ड्रेस में नजर आईं। इसके अलावा पार्टी में अरहान के पापा यानी अरबाज खान भी स्पॉट हुए। अरहान को बर्थडे विश करने नाना-नानी के अलावा मौसा शकील लड़क, मौसी अमृता अरोड़ा, सीमा खान, अनन्या पांडे, शनाया कपूर भी पहुंचे। पार्टी मुंबई के एक रेस्त्रां में ऑर्गेनाइज की गई थी। हालांकि, सेलिब्रेशन में मलाइका पूर्व पति अरबाज खान से दूरियां बनाती नजर आईं।

Asianet News Hindi | Published : Nov 10, 2019 1:26 PM / Updated: Nov 10 2019, 01:42 PM IST
16
बेटे के बर्थडे में पहुंचे पापा अरबाज, सेलिब्रेशन में एक्स हसबैंड से दूरियां बनाती दिखीं मलाइका
बेटे के बर्थडे पर मलाइका ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर लिखा- "N jus like that my baby boy turns 17..... our first born . You are my strength n my weakness arhaan and jus the most loving ,understanding and sensible . LOVE YOU ( I will always grab you for my share of hugs n kisses ... deal with it)."
26
बता दें कि अरहान के पैरेंट्स का तलाक हो चुका है। और अरहान मां के साथ रहता है। अरहान मां के बेहद करीब है और अरबाज से तलाक लेते वक्त मलाइका ने बेटे की कस्टडी मांगी थी। मलाइका से तलाक के बाद अरबाज ने बेटे को एक घर दिया था।
36
शकील लड़क और मां के साथ मलाइका अरोड़ा।
46
बहन अमृता अरोड़ा और मां के साथ मलाइका।
56
अनन्या पांडे और शनाया कपूर।
66
फ्रेंड्स के साथ अरहान खान।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos