Malaika Arora ने किया खुलासा, अरबाज से तलाक के वक्त मैं डरी हुई थी क्योंकि....

मुंबई. मलाइका अरोड़ा (Malaika arora) बॉलीवुड की वो डीवा हैं जो अपने फैशन सेंस और रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। 48 साल की मलाइका अर्जुन कपूर (Arjun kapoor) के साथ डेट कर रही हैं। इसके साथ ही वो अपने बेटे अरहान की परवरिश भी बेहद खूबसूरती के साथ कर रही हैं। लेकिन आज कॉन्फिडेंस दिखने वाली मलाइका एक वक्त पर टूट गई थीं। वो डर गई थी, उन्हें लगा कि उनकी दुनिया तबाह हो रही हैं। आइए बताते हैं मलाइका की जिंदगी में ये डरावना  वक्त कब आया था...

Asianet News Hindi | Published : Mar 10, 2022 10:48 AM IST

17
Malaika Arora ने किया खुलासा, अरबाज से तलाक के वक्त मैं डरी हुई थी क्योंकि....

मलाइका अरोड़ा 1998 में अरबाज खान (arbaz khan) की दुल्हन बनी थी। दोनों की जिंदगी बेहद खुशहाल थी। 19 सालों तक दोनों की शादीशुदी जिंदगी चली। लेकिन अचानक एक तूफान आया और फिर इस कपल की राहें अलग हो गईं।2017 में मलाइका और अरबाज का तलाक हो गया था।

27

मलाइका ने अपने तलाक के बारे में कुछ खुलासा किया है। पिंकविला को दिए इंटरव्यू में अदाकारा ने बताया कि वो पल उनके लिए कितना मुश्किलों से भरा था। ग्लैमरस एक्ट्रेस ने बताया कि उस वक्त ऐसा लग रहा था जैसे मेरी पूरी दुनिया खत्म हो रही है, लेकिन इस बात का एहसास भी था कि मुझे जिम्मेदारी रहना पड़ेगा।

37

अदाकारा ने आगे बताया कि अरबाज खान से तलाक के वक्त मैं डरी रहती थी। उन्होंने कहा कि उस वक्त मेरे बेटे अरहान को मेरी 'पहले से कहीं ज्यादा' जरूरत थी। मैं बहुत डरी रहती थी, खुदको बहुत कमजोर महसूस करती थी।

47

उन्होंने आगे कहा कि मुझे यह सोच-सोचकर डर लग रहा था कि मैं अब सबकुछ अकेले कैसे मैनेज करूंगी। लेकिन मुझे पता था कि मुझे जिम्मेदार होना पड़ेगा। मेरा एक बेटा हैं और वो बड़ा हो रहा है। उसे मेरी पहले से ज्यादा जरूरत है। मुझे उसके सामने एक सही उदाहरण पेश करना था।

57

मलाइका ने कहा कि उस वक्त मेरे दिमाग में केवल एक ही चीज चल रही थी, मुझे सिर्फ सिंगल मदर नहीं बनना है, बल्कि मुझे एक वर्किंग सिंगल मदर बनना है। मेरे लिए यह अधिक अहम था। 

67

बता दें कि मलाइका अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रही हैं। उनका बेटा अरहान हायर स्टडी के लिए फॉरेन में गया है। मलाइका और अरबाज दोनों मिलकर बेटे की जिम्मेदारी उठा रहे हैं।

77

अरबाज से अलग होने के दो साल बाद मलाइका ने 2019 में अभिनेता अर्जुन कपूर के साथ अपने रिश्ते की आधिकारिक घोषणा की थी। दोनों एक दूसरे के साथ खूबसूरत पल बिता रहे हैं। हालांकि बीच में कई बार खबर उड़ी की दोनों का ब्रेकअप हो गया। लेकिन कपल एक दूसरे के साथ नजर आकर  इन अफवाहों पर विराम लगा देते हैं। 

और पढ़ें:

UP ELECTION RESULTS 2022: योगी आदित्यनाथ की जीत पर KRK का यू-टर्न, जुमला कह अपना वचन तोड़ा

RADHE SHYAM रिलीज से पहले दिखी प्रभास को लेकर दीवानगी, बड़े-बड़े कटआउट्स से सजी ये खास सिटी

Rekha को इस एक्टर ने जबरन किया था 5 मिनट तक लिप किस, अदाकारा ने खुद सुनाया था डरावना वाकया

Share this Photo Gallery

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Recommended Photos