इनको देखते ही कभी कपड़े तो कभी बाल ठीक करती नजर आई मलाइका अरोड़ा, इन Celebs को भी देखा गया यहां

मुंबई. बॉलीवुड सेलेब्स की एक्टिविटी दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है। ज्यादातर सेलेब्स मुंबई एयरपोर्ट और सिटी की डिफरेंट प्लेसेस स्पॉट होते रहते हैं। सेलेब्स अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को निपटाने में जुटे हैं। कुछ तो मुंबई में रहकर ही अपनी फिल्मों की शूटिंग पूरी कर रहे हैं तो कुछ विदेश जाकर अपने प्रोजेक्ट कम्पलीट कर रहे हैं। इसी बीच सेलेब्स मुंबई में रहकर पार्टी, डिनर-लंच डेट एन्जॉय कर रहे हैं तो कुछ जिम और योगा क्लास के बाहर भी स्पॉट होते रहते हैं। मंगलवार को मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) योगा क्लास के बाहर स्पॉट हुई। जैसे ही फोटोग्राफर्स उनकी फोटोज क्लिक करने लगे वे तुरंत अपना लोअर एडजस्ट करती नजर आई। इतना ही नहीं वे अपने बाल भी ठीक करती दिखी। मलााइका के अलावा अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), कंगना रनोट (Kangana Ranaut), सारा अली खान (Sara Ali Khan) सहित कई सेलेब्स अलग-अलग जगहों पर देखें गए। नीचे देखे डिफरेंट प्लेसेस पर स्पॉट हुए सेलेब्स की फोटोज...

Asianet News Hindi | / Updated: Sep 28 2021, 07:15 PM IST
110
इनको देखते ही कभी कपड़े तो कभी बाल ठीक करती नजर आई मलाइका अरोड़ा, इन Celebs को भी देखा गया यहां

मलाइका अरोड़ा डार्क ग्रे कलर का योगा सूट पहने बांद्रा में स्पॉट हुई। उन्होंने कैमरामैन को पोज देने के लिए इस दौरान अपने कपड़े भी ठीक किए। हालांकि, सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि उन्होंने ज्यादा देर तक पोज नहीं दिए।

210

मलाइका अरोड़ा थोड़ी देर पोज देने के बाद फटाफट अपनी गाड़ी की ओर बढ़ी। बता दें कि वे इन दिनों किसी भी प्रोजेक्ट में नजर नहीं आ रही है।

310

अभिषेक बच्चन लंबे समय बाद मुंबई में नजर आए। वे प्रोड्यूसर सुजॉय घोष के साथ स्पॉट हुए। कुछ महीनों से वे अपनी एक फिल्म की शूटिंग चेन्नई में कर रहे थे। 

410

सफेद रंग के सलवार सूट में कंगना रनोट एयरपोर्ट पर नजर आई। घुंघराले बाले, माथे पर बिंदी और गॉगल लगाए वे बेहद खूबसूरत दिख रही थी। 

510

साउथ फिल्मों की सुपरस्टार यश (Yash) मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। काले रंग के कपड़े पहने यश ने मास्क हटाकर पोज दिए। उनकी फिल्म केजीएफ 2 का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

610

जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) जिम के बाहर नजर आई। इस दौरान उन्होंने गुलाबी रंग का जिम वियर कैरी कर रखा था। उन्होंने हाथ हिलाकर कैमरामैन को फोटोज क्लिक करने से मना किया और तेजी से निकल गई।

710

सारा अली खान जिम के बाहर नजर आई। काले रंग का जिम वियर और कैप लगाए सारा के फोटोग्राफर्स को देखते ही मुस्कराते हुए हाथ हिलाया।

810

गुजरे जमाने की एक्ट्रेस बबिता कपूर (Babita Kapoor) बेटी करीना कपूर (Kareena Kapoor) से मिलने उनके घर पहुंची। इस दौरान ने मोबाइल पर बिजी नजर आई।

910

डेजी शाह बिना मेकअप और काले रंग के कपड़े पहने एयरपोर्ट पर नजर आई। उन्होंने बकायदा मुस्कराते हुए फोटोग्राफर्स को पोज दिए।

1010

जरीन खान (Zareen Khan) भी एयरपोर्ट पर नजर आई। पीले रंग का टॉप, खुले बाल और गॉगल लगाएं वे बेहद खूबसूरत दिख रही थी। 

 

ये भी पढ़े- कभी मासूम और भोली दिखने वाली TV की इस नागिन को अब देख नहीं होता यकीन, कातिलाना अदाओं से कर रही सबको घायल

ये भी पढ़े- टाइट ड्रेस और न्यूड मेकअप में दिखी करीना कपूर, देर रात पार्टी में इनके साथ किया जमकर धमाल, खूब दिए पोज

ये भी पढ़े- दिल लगाने और धोखा देने में माहिर है रणबीर कपूर, इस एक्ट्रेस ने तो किसी दूसरी के साथ पकड़ा था रंगे हाथ 

ये भी पढ़े- बिना मेकअप, बढ़ा वजन और 'बाहुबली' के चेहरे पर धब्बे देख चौंक गए लोग, एक बोला- कितना डरावना लग रहा है

ये भी पढ़े- महज इतने रुपए थी लता मंगेशकर की पहली कमाई, हमेशा 1 बात आई आड़े इसलिए कभी नहीं ले पाई शादी करने का फैसला

ये भी पढ़े- सबके सामने ही अपना पैंट एडजस्ट करती नजर आई मलाइका अरोड़ा, बिना मेकअप इस हाल में दिखी, ये भी हुए स्पॉट

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos