Malaika Arora स्पॉट ब्रा पहन हुई ट्रोल तो ट्रांसपेरेंट साड़ी पहन Alia bhatt ने लूट ली महफिल, देखें तस्वीरें

मुंबई. कहते हैं मायानगरी कभी सोती नहीं है। रात हो या फिर दिन सितारों की गहमागहमी हर वक्त देखने को मिल जाती है। कहीं कोई अपनी मूवी का प्रमोशन करता दिख जाता है तो कहीं शूटिंग के लिए सेट लगी होती है। सेलेब्स अपने फिटनेस को बनाए रखने के लिए जिम, सैलून जाते नजर आते तो कभी डिनर डेट या फिर पार्टी में डांस करते दिख जाते हैं। 22 फरवरी को भी पैपराजी के कैमरे में कई सेलेब्स कैद हुए। कुछ अपने आउटफिट को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए तो कुछ पूरी महफिल को लूट ले गए। मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) आलिया भट्ट (Alia bhatt) समेत कई सितारों को स्पॉट किया गया। आइए नीचे देखते हैं कौन कहां किस अंदाज में कैमरे में हुआ कैद...

Asianet News Hindi | Published : Feb 22, 2022 2:21 PM IST
19
Malaika Arora स्पॉट ब्रा पहन हुई ट्रोल तो ट्रांसपेरेंट साड़ी पहन Alia bhatt ने लूट ली महफिल, देखें तस्वीरें

मलाइका अरोड़ा अपने स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। 48 की उम्र में भी वो कई कम एज की एक्ट्रेस को मात देती हैं। वो अपने फिटनेस और खूबसूरती को बनाए रखने के लिए कई काम करती हैं। जिसमें पहले नंबर पर जिम और योगा सेंटर है। 

29

मंगलवार को मलाइका को बांद्रा में योगा सेंटर के बाहर पैपराजी ने कैमरे में कैद किया। उन्होंने ब्लू कलर का स्पॉट ब्रा और पैंट पहन रखा था। पूरे आउफिट में वो स्टाइलिश लग रही थीं। 

39

लेकिन कुछ नेटिजन्स को उनका इस तरह का ड्रेस पहनना पसंद नहीं आया। उन्होंने उन्हें आंटी नंबर 1 और बेशर्म औरत कह कर ट्रोल करना शुरू कर दिए।

49

इधर आलिया भट्ट को भी स्पॉट किया गया। वो दिल्ली में अपनी मूवी का प्रमोशन करने पहुंची थी।गंगूबाई काठियावाड़ी (gangubai Kathiawadi) मूवी का प्रमोशन वो जोर शोर से कर रही हैं।

59

प्रमोशन के दौरान आलिया हमेशा की तरह व्हाइट साड़ी में नजर आईं। उन्होंने डिजाइनर ब्लाउज के साथ ट्रांसपेरेंट साड़ी पहन रखा था।

69

रेड लिपिस्टिक, माथे पर काली छोटी सी बिंदी और कानों में सिल्वर टॉप आलिया की खूबसूरती को और बढ़ा रहा था। रेड विनेटज कार के पास जब वो पोज दे रही थी तो हर किसी की नजरें उनपर टिक गई थी।

79

बॉलीवुड एक्ट्रेस किम शर्मा और लिएंडर पेस डेट कर रहे हैं। आए दिन इनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। दोनों को खार में जिम के बाहर स्पॉट किया गया। ब्लैक आउटफिट में किम सुंदर लग रही थी। वहीं व्हाइट टी-शर्ट में लिएंडर पेस हैंडसम हंग लग रहे थे।

89

बॉलीवुड एक्ट्रेस किम शर्मा और लिएंडर पेस डेट कर रहे हैं। आए दिन इनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। दोनों को खार में जिम के बाहर स्पॉट किया गया। ब्लैक आउटफिट में किम सुंदर लग रही थी। वहीं व्हाइट टी-शर्ट में लिएंडर पेस हैंडसम हंग लग रहे थे।

99

सारा अली खान (Sara Ali khan) को बांद्रा में जिम के बाहर स्पॉट किया गया। उन्होंने कई कलर की ड्रेस पहन रखी थी। चेहरे पर मास्क लगाने की वजह से उनका चेहरा ढका था। बता दें कि हाल ही में वो 'अतरंगी रे' मूवी में नजर आई थीं।

और पढ़ें:

Urfi Javed ने इस कास्टिंग डायरेक्टर पर लगाए गंभीर आरोप, बोलीं- काम के बदले मांगा एक रात

Britney Spears ने अपनी जिंदगी के गहरे राज खोलने के लिए की डील, इतने मिलियन डॉलर की हुई ऐतिहासिक समझौता

ANUPAMA SPOILER ALERT: अनुपमा के जन्मदिन पर आनेवाला बड़ा ट्विस्ट, बदल जाएगी कई जिंदगी

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos