घर के कपड़े, चप्पल और बिना मेकअप सड़कों पर घूमती नजर आई मलाइका अरोड़ा, आंखों में दिखी उदासी

Published : Jul 09, 2021, 04:26 PM IST

मुंबई. कोरोना का असर अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है लेकिन फिर भी आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स की लाइफ भी पटरी पर लौट आई है। अब तो सेलेब्स मुंबई की सड़कों, एयरपोर्ट, जिम के बाहर और बाजारों में नजर आने लगे हैं। हाल ही में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) सड़क पर अपने डॉगी के साथ नजर आई। इस दौरान उन्होंने घर के कपड़ों में ही नजर आई। उन्होंने चप्पल पहन रखी थी और वे बिना मेकअप थी। वॉक पर निकली मलाइका ने अपने बालों को हाई बन में स्टाइल किया था। इस वजह से उनकी ड्रेस की डीप नेकलाइन और हाइलाइट हो रही थी। नीचे देखे मलाइका अरोड़ा सहित अन्य सेलेब्स मुंबई की किन जगहों पर स्पॉट हुए...

PREV
18
घर के कपड़े, चप्पल और बिना मेकअप सड़कों पर घूमती नजर आई मलाइका अरोड़ा, आंखों में दिखी उदासी

मलाइका अरोड़ा ज्यादातर शॉर्ट्स और टॉप लुक में दिखाई देती और इस बार वे क्यूट ऐंड सेक्सी स्टाइल की ब्लू ड्रेस में नजर आई। 

28

सामने आई फोटोज में मलाइका को अपने पेट डॉग के साथ सुबह वॉक करते देखा गया। इस दौरान वहां मौजूद कैमरामैन ने उनकी फोटोज क्लिक की। हालांकि, उनकी आंखों में उदासी नजर आई।  

38

मलाइका अरोड़ा फेस मेकअप फ्री था और उन्होंने प्रोटेक्शन के लिए फेस पर मास्क भी लगाया हुआ था।

48

जाह्नवी कपूर जिम के बाहर हैरान-परेशान नजर आई। इस दौरान वे किसी चीज की तलाश में यहां-वहां देख रही थी।

58

काले रंग के कपड़ों में सारा अली खान एयरपोर्ट पर नजर आई। उन्होंने चेहरे पर मास्क और सिर पर कैप लगा रखी थी।

68

नोहा फतेही ए लाइन आउटफिट में नजर आई। उन्होंने पोज देने के लिए चेहरे से मास्क तक हटा दिया था। 

78

बांद्रा में जिम के बाहर लाल रंग की छोटी ड्रेस में नजर आई राखी सावंत। उन्होंने कैमरामैन को जमकर पोज दिए।

88

खुशी कपूर अपनी चचेरी बहन शनाया कपूर के साथ बांद्रा के एक जिम के बाहर स्पॉट हुई। 

Recommended Stories