बिना मेकअप और अजीबोगरीब हालत में नजर आई Malaika Arora तो इधर पापा-चाची संग दिखी Karisma Kapoor

Published : Nov 18, 2021, 03:46 PM IST

मुंबई. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सेलेब्स अब मुंबई की कई जगहों पर स्पॉट होने लगे हैं। कुछ सेलेब्स अपनी फिल्मों की शूटिंग पूरी करते नजर आ रहे हैं तो कुछ अपकमिंग फिल्मों के प्रमोशन में बिजी है। वहीं, कई सेलेब्स ऐसे भी है, जो लंच-डिनर डेट एन्जॉय कर रहे हैं। इसी बीच मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने घर के बाहर अजीबोगरीब हालत में नजर आई। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि उनके सारे बाल बिखरे है और आंखों में उदासी नजर आ रही है। बिना मेकअप मलाइका काली स्ट्रिप वाली टी-शर्ट और शॉर्ट्स में नजर आ रही है। मलाइका के अलावा और भी कई सेलेब्स स्पॉट हुए। नीचे देखें बॉलीवुड के जुड़े सेलेब्स कहां-कहां नजर आए...

PREV
19
बिना मेकअप और अजीबोगरीब हालत में नजर आई Malaika Arora तो इधर पापा-चाची संग दिखी Karisma Kapoor

बता दें कि मलाइका अरोड़ा कई दिनों से किसी भी फिल्म में नजर नहीं आई। हालांकि, वे इन दिनों डांस रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट को जज कर रही है।

29

करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) अपनी बुआ रीमा जैन (Reema Jain), चाची नीतू सिंह (Neetu Singh) और पापा रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) के साथ लंच डेट पर नजर आई। सभी इस दौरान अपने में ही मस्त दिए। 

39

लंच खत्म होने के बाद नीतू सिंह अपनी ननद रीमा जैन से गले मिलती नजर आई। दोनों ने कुछ देर आपस में बात भी की। वहीं, करिश्मा कपूर अपने पापा को संभालती दिखी।

49

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म धमाका के प्रमोशन में बिजी है। बता दें कि यह फिल्म 19 नवंबर को ओटीटी पर रिलीज होगी। इसमें कार्तिक का एकदम डिफरेंट लुक देखने को मिलेगा।

59

सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malothra) एयरपोर्ट पर सिम्पल लुक में नजर आए। उन्होंने कैमरामैन को देखकर हाथ भी हिलाया। बता दें कि गुरुवार को सिद्धार्थ की फिल्म योद्धा का फर्स्ट लुक रिवील किया गया है।

69

पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) और ईशा गुप्ता (Esha Gupta) खार के एक जिम के बाहर नजर आई। दोनों ने साथ में फोटोग्राफर्स को पोज दिए। बता दें कि पूजा हाल ही में मालदीव से छुट्टियां मनाकर लौटी है।

79

अहान शेट्टी (Ahan shetty) और तारा सुतारिया (Tara sutaria) इन दिनों अपकमिंग फिल्म तड़प का प्रमोशन कर रहे हैं। दोनों ही बांद्रा के स्टूडियो में नजर आए। फिल्म 3 दिसंबर को रिलीज होगी।

89

खुशी कपूर (Khushi Kapoor) खार के एक जिम के बाहर स्पॉट हुई। उन्होंने छोटा टॉप और काली निकल पहन रखी थी। बिना मेकअप नजर आई खुशी हाथ से फोटोग्राफर्स को इशारा करती नजर आई।

99

अदिति राव हैदरी (Aditya Rao Hydari) बांद्रा में नजर आई। उन्होंने इस दौरान काली टी-शर्ट और लैगिंग कैरी कर रखी थी। चेहरे पर मास्क लगाए अदिति किसी के साथ बातें करने में बिजी दिखी।

 

ये भी पढ़ें -
किसी को भनक लगे बिना 10 साल छोटे इस शख्स के साथ Preity Zinta ने रचाई थी शादी, अब ऐसे बनी मां

Shilpa Shetty से Shahrukh Khan तक, किराए की कोख से ही इन 9 Bollywood सेलेब्स को मिला मां-बाप का सुख

बेटी का हाथ थामे बिना मेकअप नजर आई Aishwarya Rai तो अलग-थलग दिखे Abhishek Bachchan, ये भी हुए स्पॉट

Puja Banerjee Wedding: मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र; दूसरी शादी कर बेटे के साथ मुंबई लौटी TV की पार्वती

मजाक-मजाक में Shraddha Arya ने जैसे ही दबाई अपने दूल्हे की नाक तो देखने लायक था चेहरा, PHOTOS

Salman Khan की बहन का हाथ मांगने छूटे थे इस शख्स के पसीने, फिर धूमधाम से की थी लाडली अर्पिता की शादी

जब शादीशुदा Sunny Deol का आ गया था पति को छोड़ चुकी इस हीरोइन पर दिल, अभी भी हैं दोनों के बीच नजदीकियां

Read more Photos on

Recommended Stories