मंदिरा बेदी के घरवाले नहीं चाहते थे राज कौशल से रिश्ता जोड़े बेटी, शादी के 12 साल बाद बनी थी मां

मुंबई. मंदिरा बेदी के (Mandira Bedi) पति राज कौशल (Raj Kaushal) का बुधवार सुबह निधन हो गया। फैमिली सूत्रों का कहना है कि उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है। बताया जा रहा है कि राज कौशल को बुधवार सुबह 4.30 बजे घर में दिल का दौरा पड़ा और इससे पहले कि उन्हें डॉक्टर के पास ले जाया जाता, उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। बता दें कि मंदिरा के पति राज ने बतौर एक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने करियर में तीन फिल्मों, 'प्यार में कभी कभी', 'शादी का लड्डू' और 'एंथनी कौन है' का निर्देशन किया है। वैसे, आपको बता दें कि मंदिरा और राज कौशल की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। दोनों की शादी में कई अड़चने आई थी। नीचे पढ़े आखिर कैसे राज-मंदिरा एक-दूसरे के करीब आए और क्यों परिवारवाले नहीं चाहते थे दोनों करें शादी...

Asianet News Hindi | Published : Jun 30, 2021 5:13 AM IST / Updated: Jun 30 2021, 11:45 AM IST

17
मंदिरा बेदी के घरवाले नहीं चाहते थे राज कौशल से रिश्ता जोड़े बेटी, शादी के 12 साल बाद बनी थी मां

मंदिरा बेदी की राज कौशल से मुलाकात 1996 में मुकुल आनंद के घर पर पहली बार हुई थी, उससे पहले मंदिरा दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे जैसी फिल्म में काम कर चुकी थीं। मंदिरा वहां एक ऑडिशन देने गई थीं और राज, मुकुल आनंद के असिस्टेंट के रूप में काम कर रहे थे।

27

राज कौशल ने एक इंटरव्यू में बताया था- जब मैंने पहली बार मंदिरा को देखा तो वह एक लाल और सफेद रंग की धारीदार टीशर्ट और खाकी पैंट पहनी हुई थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी। हालांकि, मैंने मंदिरा को इससे पहले 'डीडीएलजे' में देखा हुआ था लेकिन मैंने उस पर कभी ध्यान नहीं दिया था। 

37

उन्होंने बताया था- जब मैंने पहली बार मंदिरा को देखा तभी मुझे लग गया कि इस लड़की में कुछ तो बात है। उसके बाद हम एक-दूसरे से मिलने लगे लेकिन जब हम तीसरी बार मिले तब मुझे पूरा यकीन हो गया कि यही लड़की मेरी जिंदगी का हिस्सा बनेगी। वो एक समझदार लेडी है, उसे पता है कि पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को कैसे मैनेज करना है। वह हमेशा मेरे हर मुश्किल वक्त में साथ रही है।

47

मंदिरा बेदी राज कौशल ने 14 फरवरी 1999 को शादी की थी। हालांकि, कपल के लिए शादी करना इतना आसान नहीं था। जहां राज के घरवाले मंदिरा से शादी के लिए मान गए डायरेक्टर से कराना चाहते थे। राज ने बताया था- जब मैं पहली बार मंदिरा के माता-पिता से मिला तो उनके वे नाराज हुए थे, हालांकि, कापी मनाने के बाद मान गए। मुझे लगता है कि उनके पास इसके अलावा और कोई विकल्प नहीं था।

57

मंदिरा बेदी और राज कौशल के घर शादी के 12 साल बाद खुशियां आई थी। 19 जून 2011 को उनके बेटे का जन्म हुआ, जिसका नाम उन्होंने वीर कौशल रखा। वहीं, कपल ने 2020 में एक बेटी गोद ली थी। मंदिरा ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने एक बेटी को गोद लिया है और उसका नाम उन्होंने तारा रखा है। मंदिरा ने अपने पोस्ट में लिखा था- इसकी आंखें सितारों की तरह चमकती हैं यह 4 साल की मेरी तारा है। 

67

2003 के विश्व कप के दौरान एक अफवाह उड़ी थी कि मंदिरा बेदी और युवराज सिंह का अफेयर चल रहा है। लेकिन इस बात की पुष्टि ना कभी युवराज सिंह ने की ना मंदिरा बेदी ने। वहीं, इस पर राज कौशल ने अफवाहों पर लगाम लगाते हुए कहा था - मंद‍िरा और मेरी शादी में एक-दूसरे पर विश्वास सबसे महत्वपूर्ण है, मंदिरा और मैं एक ऐसी इंडस्ट्री में काम करते हैं, जहां पर हम रोजाना कई लोगों से मिलते हैं इसलिए हमें एक-दूसरे पर यहां और भी ज्यादा विश्वास करने की जरूरत होती है।

77

राज कौशल ने एंथोनी कौन है, शादी का लड्डू, प्यार में कभी-कभी जैसी फिल्मों के वे डायरेक्टर और प्रोड्यूसर रहे हैं। फिल्म बेखुदी में स्टंट डायरेक्टर थे। मंदिरा ने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, बादल, शादी का लड्डू, दस कहानियां, मीराबाई नॉट आउट, ओ तेरी, इत्तेफाक, वोदका डायरीज, द ताशकंद फाइल्स और साहो जैसी फिल्मों में भी काम किया है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos