90's में कातिलाना अदाओं से दीवाना बनाने वाली मनीषा कोइराला अब दिखने लगीं ऐसी, पहचानना भी हुआ मुश्किल

Published : Aug 17, 2021, 07:16 PM IST

मुंबई। मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) हाल ही में 51 साल की हो गईं। 16 अगस्त, 1970 को नेपाल की राजधानी काठमांडू में जन्मीं मनीषा कोइराला नेपाल के राजनैतिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता का नाम प्रकाश कोइराला और मां का सुषमा कोइराला है। पिता नेपाल में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। वे नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री बिश्वेश्वर प्रसाद कोइराला की नातिन हैं। उनका एक भाई है सिद्धार्थ, जो कुछेक बॉलीवुड फिल्मों में नजर आया है। बता दें कि मनीषा के माता-पिता उनके फिल्मों में काम करने के खिलाफ थे। सिर्फ उनकी दादी ने ही सपोर्ट किया था। 

PREV
18
90's में कातिलाना अदाओं से दीवाना बनाने वाली मनीषा कोइराला अब दिखने लगीं ऐसी, पहचानना भी हुआ मुश्किल

90 के दशक में फिल्म 'सौदागर' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली मनीषा ने एक समय अपनी कातिलाना अदाओं से सभी को दीवाना बना लिया था। हालांकि, नशे की लत और कैंसर जैसी घातक बीमारी ने उन्हें तोड़ कर रख दिया। यहां तक कि कभी खूबसूरती में अच्छी-अच्छी हीरोइनों को मात देने वाली मनीषा को अब पहचान पाना भी मुश्किल होता है। 

28

मनीषा कोइराला ने अपनी डेब्यू फिल्म सौदागर में दिलीप कुमार के साथ बिताए पल को याद करते हुए एक इंटरव्यू में बताया था- पहली ही फिल्म में दिलीप कुमार और राजकुमार जैसे दिग्गज स्टार्स के साथ काम करते समय मैं बहुत घबराई थी। एक सीन के बाद दिलीप साहब ने मेरी मां से कहा कि इसकी नजर उतार लो। उन्होंने मेरे काम के लिए शाबाशी और आशीर्वाद भी दिया था।

38

मनीषा कोइराला एक गैर-फिल्मी परिवार से थीं। इसके बावजूद अपनी एक्टिंग के दम पर वो बॉलीवुड की बेहतरीन हीरोइनों में शुमार हो गई थीं। 1996 में पार्थो घोष के डायरेक्शन में बनी फिल्म अग्निसाक्षी और डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म खामोशी ने मनीषा को इंडस्ट्री की टॉप लीडिंग हीरोइन बना दिया था।

48

मनीषा एक्ट्रेस के साथ-साथ एक प्रोड्यूसर के तौर पर भी जानी जाती हैं। उन्होंने फिल्म मेकिंग का डिप्लोमा न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से किया था। उन्होंने अपने बैनर के तहत फिल्म 'पैसा वसूल' बनाई थी। इस फिल्म की लीड हीरोइन सुष्मिता सेन थीं। इस फिल्म की खासियत यह थी कि ये ना तो लव स्टोरी थी और ना ही उसमे कोई हीरो था। हालांकि, धीरे-धीरे मनीषा का करियर ग्राफ नीचे आने लगा।

58

करियर में गिरावट के दौरान ही उनकी मुलाकात नेपाल के बिजनेसमैन सम्राट दहल से हुई। कुछ ही मुलाकातों के बाद दोनों में प्यार हो गया और 2010 में कपल ने शादी कर ली। हालांकि, मनीषा की शादी ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाई और पति से आए दिन उनका झगड़ा होने लगा। शादी के 2 साल बाद यानी 2012 में इनका रिश्ता टूट गया और मनीषा ने तलाक ले लिया।

68

करियर और जिंदगी में आए ऐसे मोड़ ने मनीषा को तोड़ कर रख दिया। ऐसे में गम भुलाने के लिए उन्होंने शराब का सहारा लिया। धीरे-धीरे वो इसकी आदी हो गईं। कुछ दिनों बाद उन्हें कैंसर होने का पता चला। हालांकि, मनीषा ने 6 महीने में ही कैंसर से जंग जीत ली। 

78

फिर नए सिरे से जिंदगी को पटरी पर लाने में उन्हें काफी वक्त लगा। 2018 में मनीषा ने फिल्म 'संजू' में काम किया। इसमें वो नरगिस दत्त के किरदार में दिखीं। बता दें कि मनीषा के अंदर बचपन से ही डॉक्टर बन दूसरों की सेवा करने की चाहत थी, लेकिन मॉडलिंग ने उनके लिए फिल्मी दुनिया के दरवाजे  खोल दिए और वो बॉलीवुड में आ गईं।

88

मनीषा कोइराला के करियर की बात करें तो उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। इनमें धनवान, मिलन, 1942 ए लव स्टोरी, बॉम्बे, अकेले हम अकेले तुम, अग्निसाक्षी, गुप्त, दिल से, मन, लज्जा, क्रिमिनल, बॉम्बे, दुश्मन, कच्चे धागे, यलगार, इंसानियत के देवता, अनमोल और संजू जैसी फिल्में प्रमुख हैं। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories