मनीषा कोइराला के करियर की बात करें तो उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। इनमें धनवान, मिलन, 1942 ए लव स्टोरी, बॉम्बे, अकेले हम अकेले तुम, अग्निसाक्षी, गुप्त, दिल से, मन, लज्जा, क्रिमिनल, बॉम्बे, दुश्मन, कच्चे धागे, यलगार, इंसानियत के देवता, अनमोल और संजू जैसी फिल्में प्रमुख हैं।