मीना कुमारी जितनी बेहतरीन अदाकारा थी उतनी खूबसूरत प्लेबैक सिंगर भी थी। 1945 में ’बहन’ फिल्म के लिए एक बाल कलाकार के रूप में उन्होंने पहला गाना गाया था। इसके बाद जब वो एक्ट्रेस बनी तो ’पिया घर आजा’, ’बिछड़े बालम’, ’दुनिया एक सराय’ और 'पिंजरे के पंछी'जैसी फिल्मों के गीतों में अपनी सुरीली आवाज दी। उन्होंने 'पाकीजा' के लिए भी एक गाना गाया था, लेकिन वो रिलीज नहीं हुई। हालांकि बाद में इस गाने को पाकीजा-रंग-बा-रंग एल्बम में रिलीज किया गया था।