शक्ल सूरत ही नहीं कदकाठी में भी कैटरीना कैफ लगती है ये लड़की, अच्छे अच्छे खा रहे धोखा

Published : Mar 26, 2022, 01:17 PM ISTUpdated : Mar 26, 2022, 01:20 PM IST

मुंबई। कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) जल्द ही सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में कैटरीना बेहद खूबसूरत लग रही हैं। कैटरीना ने पिछले साल ही एक्टर विक्की कौशल से शाद कर अपने करोड़ों फैंस का दिल तोड़ दिया। वैसे, कैटरीना की तरह हूबहू दिखने वाली एक और एक्ट्रेस है, जो न सिर्फ शक्ल-ओ-सूरत बल्कि कदकाठी में भी उन्हीं की तरह लगती है। कई बार तो अच्छे-अच्छे लोग भी कैटरीना और उनकी इस डुप्लिकेट को पहचानने में धोखा खा जाते हैं। पहली नजर में फर्क कर पाना बहुत मुश्किल..

PREV
18
शक्ल सूरत ही नहीं कदकाठी में भी कैटरीना कैफ लगती है ये लड़की, अच्छे अच्छे खा रहे धोखा

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की तरह दिखने वाली इस लड़की का नाम अलीना राय (Alina Rai) है। अलीना और कैटरीना में फर्क कर पाना कई बार बहुत मुश्किल होता है। इसकी वजह ये है कि दोनों का रंग-रूप बेहद मिलता जुलता है। अगर कोई अचानक देखे तो पहली बार गच्चा खा ही जाएगा। 

28

अलीना राय (Alina Rai) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वो अक्सर अपनी नई-नई तस्वीरें शेयर करती हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी जबर्दस्त फैन फॉलोइंग है। अलीना अक्सर इंस्टा रील्स बनाती हैं। 

38

इंस्टाग्राम पर अलीना राय (Alina Rai) के 621k फॉलोअर्स हैं। वहीं, अलीना सिर्फ 72 लोगों को फॉलो करती हैं। अलीना जिन लोगों को फॉलो करती हैं, उनमें एक भी पॉपुलर बॉलीवुड स्टार नहीं है। हालांकि, अलीना बॉलीवुड फोटोग्राफर मानव मंगलानी को फॉलो करती हैं। 

48

अलीना राय मुंबई की रहने वाली हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर दी हुई जानकारी में खुद को एक एक्ट्रेस बताया है। वैसे, अलीना राय मशहूर रैपर बादशाह के म्यूजिक वीडियो 'कमाल' में काम कर चुकी हैं। उनका ये गाना 2019 में रिलीज हुआ था।
 

58

अलीना राय भले ही एक्ट्रेस हैं, लेकिन उनके बारे में इंटरनेट पर ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है। मुंबई की रहले वाली अलीना फैशन ब्लॉगर भी हैं। एक समय अलीना को लोग टिकटॉक की कैटरीना कैफ कहते थे। 

68

बता दें कि अलीना (Alina Rai) इसी वजह से पॉपुलर हो रही हैं, क्योंकि वो कैटरीना कैफ की हमशक्ल लगती हैं। हालांकि, अलीना ने एक इंटरव्यू में कहा था- उम्मीद करती हूं कि लोग मुझे मेरे ही नाम से पहचानेंगे न कि किसी की हमशक्ल से। मेरी अपनी पहचान होना जरूरी है। 

78

अलीना (Alina Rai) ने कैटरीना कैफ की तारीफ करते हुए कहा था कि वो बेहद शानदार एक्ट्रेस हैं। उन्होंने बॉलीवुड में बिना किसी गॉडफादर के अपने आप को स्टेबलिश किया है। अगर उनसे मेरी शक्ल मिलती भी है तो मेरे लिए ना तो ये काम्प्लीमेंट है और ना ही बेइज्जती।

88

वैसे, 2020 में अलीना राय ने एक मीडिया पोर्टल को दिए इंटरव्यू में बताया था कि वह जल्द ही एक मूवी में जर्नलिस्ट का रोल निभाती नजर आएंगी। 

ये भी पढ़ें
क्या आपको पता है फिल्म RRR का फुल फॉर्म, पढ़ें मूवी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें
31 साल में इतनी बदल गई अजय देवगन की पहली हीरोइन, रिश्ते में लगती है इस खूबसूरत एक्ट्रेस की देवरानी

Film RRR: इन कारणों से देखी जा सकती है कि जूनियर एनटीआर-राम चरण की फिल्म, इम्प्रेसिव है हर सीन

एडवांस बुकिंग के मामले में RRR ने गाड़े झंडे, रिलीज से पहले बिके इतने लाख टिकट, करोड़ों की हुई कमाई

आमिर खान के भाई फैजल को पहचानना भी हुआ मुश्किल, 22 साल पहले फिल्म मेला में दोनों ने साथ किया था काम

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories