इस गंभीर बीमारी से जूझ रही थी अमिताभ बच्चन की 23 साल की नातिन, ऐसे बताई खुद को संभालने की कहानी

Published : Sep 02, 2020, 04:57 PM ISTUpdated : Sep 06, 2020, 10:31 AM IST

मुंबई. अमिताभ बच्चन की नातिन नव्‍या नवेली नंदा एक ब‍िजनेसवुमन बन गई हैं और उन्‍होंने हाल ही में अपनी संस्‍था आरा हेल्‍थ शुरू की है। उनका ये ऑर्गेनाइजेशन मेंटल हेल्‍थ और उससे जुड़ी समस्‍याओं के प्रति जागरूकता फैलाने का काम कर रहा है। इसी बीच नव्‍या ने अपने एंजायटी से जूझने और इसके इलाज के लिए थेरेपी लेने की बात का खुलासा क‍िया है। नव्‍या का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने इस स्‍ट्रगल के बारे में बात करती नजर आ रही है।

PREV
18
इस गंभीर बीमारी से जूझ रही थी अमिताभ बच्चन की 23 साल की नातिन, ऐसे बताई खुद को संभालने की कहानी

इसी ऑर्गेनाइजेशन के इंस्टाग्राम पेज पर नव्या बाकी को-फाउंडर्स के साथ नजर आईं और उन्होंने एंजाइटी से अपने स्ट्रगल और थेरेपी लेने के एक्सपीरियंस के बारे में बात की।

28

नव्या ने बताया कि शुरुआत में वह थेरेपी लेने की बात किसी को बताने में कंफर्टेबल नहीं थीं। क्योंकि यह मेरे लिए नया था। मैं इसके बारे में बात करने से पहले इसका अनुभव लेना चाहती थी। 

38

उन्होंने बताया - मेरे परिवार को इसके बारे में पता था लेकिन मेरे दोस्त इसके बारे में नहीं जानते थे। मुझे नहीं पता कि मैं अभी भी उन्हें जाकर इसके बारे में बता पाऊंगी।

48

एंजाइटी से जूझने के बारे में नव्या ने कहा- मुझे लगा कि मैं कई बार यह महसूस कर चुकी हूं कि अब इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता और मुझे यह भी नहीं पता था कि क्यों। मुझे लगा कि ठीक है, किसी चीज को बदलना जरूरी है और मुझे इस पर बात करने की आवश्यकता है। 
 

58

नव्या ने बताया- अब हफ्ते में एक बार मैं इस रुटीन में हूं और मुझे नहीं लगता कि अब स्थिति उतनी बेकार है, क्योंकि सारी चीजें कंट्रोल में है। अब मुझे पता चल गया है कि क्या चीज है जो बार-बार परेशान कर रही थी। 

68

23 साल की नव्या न्यूयॉर्क की फोरडम यूनिवर्सिटी से डिजिटल टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएट हैं। इसी साल उनकी ग्रेजुएशन सेरेमनी मुंबई में उनके घर पर हुई थी क्योंकि लॉकडाउन के चलते वह न्यूयॉर्क नहीं जा पाई थीं। नव्या अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता की बेटी हैं।

78

अपनी बेटी के इस वीडियो पर मां श्‍वेता बच्‍चन ने 'ब्रावो' कमेंट भी क‍िया है। बता दें कि मां-बेटी में बेहतरीन बॉन्डिंग है।

88

भाई अगस्त्य नंदा के साथ नव्या नवेली नंदा

Recommended Stories