ट्यूलिप ने करियर में करीब 20 फिल्मों में काम किया। इनमें मेरे यार की शादी है के अलावा 'विलेन' 'मातृभूमि', 'दिल मांगे मोर', 'मिशन 90 डेज', 'धोखा', 'कभी कहीं', 'सुपर स्टार', 'डैडी कूल', 'रन-वे' प्रमुख हैं। उन्होंने पंजाबी फिल्म 'जग जियोदयां दे मेले', 'यारा ओ दिलदारा' में भी काम किया है।