अंकिता ने 2013 में एयर एशिया में बतौर केबिन क्रू केबिन एग्जिक्यूटिव करियर की शुरुआत की थी। वे असमी के अलावा हिंदी, अंग्रेजी, फ्रेंच के साथ-साथ बांग्ला भी बोलना जानती हैं। नवंबर 2015 में अंकिता ने मिलिंद के साथ पहली 10 हजार मैराथन की दौड़ लगाई थी। दोनों ने 2018 में शादी कर ली।