54 साल के एक्टर ने पहले पत्नी के जन्मदिन पर लगाई इतने किलोमीटर दौड़, फिर धूमधाम से मनाया बर्थडे

मुंबई. मॉडल से एक्टर बने 54 साल के मिलिंद सोमन ने पत्नी अंकिता कोंवर का जन्मदिन कुछ अलग ही अंदाज में सेलिब्रेट किया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अंकिता के बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज भी शेयर की हैं। कपल ने फैमिली संग इस दिन को सेलिब्रेट किया। मिलिंद ने घर पर फैमिली के लिए एक पार्टी होस्ट की। ये अंकिता का 29वां जन्मदिन था। मिलिंद ने सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर करते हुए लिखा- फैमिली टाइम। हैपी बर्थडे टू माय स्वीटहार्ट अंकिता। ये साल कई मायनों में मुश्किल रहा है लेकिन तुमने इसे अद्भुत बना दिया है, मैं अगले का इंतजार कर रहा हूं, तुम हर अनुभव और हर पल को स्वीट बना देती हो। मैं बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं कि तुमने आज सुबह बेहद आराम से 29वें जन्मदिन पर 29 किलोमीटर दौड़ लगाई है'।

Asianet News Hindi | Published : Aug 31, 2020 5:45 PM / Updated: Sep 01 2020, 10:42 AM IST
17
54 साल के एक्टर ने पहले पत्नी के जन्मदिन पर लगाई इतने किलोमीटर दौड़, फिर धूमधाम से मनाया बर्थडे

अंकिता के 29वें जन्मदिन पर मिलिंद ने पत्नी के साथ सुबह-सुबह सबसे पहले 29 किलोमीटर दौड़ लगाई। कपल अक्सर सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को फिटनेस गोल दिया करते हैं।

27

बता दें कि मिलिंद सोमन बॉलीवुड के फिटनेस फ्रीक एक्टर्स की लिस्ट में गिने जाते हैं। उन्होंने 54 की उम्र में अपनी कमाल की फिटनेस बरकरार रखी है। वहीं उनकी पत्नी अंकिता भी इस मामले में उन्हें कड़ी टक्कर देती हैं। 

37

वाइफ अंकिता के बर्थडे पर मिलिंद ने अपने घर पर एक शानदार पार्टी रखी, जिसमें केवल परिवार के लोग ही शामिल थे।

47

अंकिता के बर्थडे पर उनके परिवार के सभी सदस्य इकट्ठे हुए और इस स्पेशल डे को मिलकर सेलिब्रेट किया।

57

बता दें कि मिलिंद और अंकिता के बीच 25 साल उम्र का अंत है। मिलिंद 54 साल के हैं और अंकिता 29 की है। 
 

67

हालांकि, उनके प्यार, रोमांस और फिटनेस में कभी उम्र का यह फासला दीवार नहीं बन सका।

77

अंकिता ने 2013 में एयर एशिया में बतौर केबिन क्रू केबिन एग्जिक्यूटिव करियर की शुरुआत की थी। वे असमी के अलावा हिंदी, अंग्रेजी, फ्रेंच के साथ-साथ बांग्ला भी बोलना जानती हैं। नवंबर 2015 में अंकिता ने मिलिंद के साथ पहली 10 हजार मैराथन की दौड़ लगाई थी। दोनों ने 2018 में शादी कर ली।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos