54 साल की उम्र में इस एक्टर ने सीखी ड्राइविंग फिर 26 साल छोटी पत्नी को ऐसे किया इंप्रैस

Published : Jan 31, 2020, 04:10 PM IST

मुंबई. 54 साल के मिलिंद सोमन अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और फिटनेस वीडियो, फोटोज भी फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। अब हाल ही में उन्होंने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसमें वो कार ड्राइविंग करते नजर आ रहे हैं, इससे उनकी पत्नी काफी खुश दिखाई दे रही हैं।           View this post on Instagram                   My new accomplishment!! Most people learn at 18, I learnt at 54 😋 NEVER TOO LATE TO LEARN SOMETHING NEW !!! . . . #keeplearning #keepmoving #neverstop #nevergiveup #betterhabits4betterlife A post shared by Milind Usha Soman (@milindrunning) on Jan 30, 2020 at 3:16am PST

PREV
16
54 साल की उम्र में इस एक्टर ने सीखी ड्राइविंग फिर 26 साल छोटी पत्नी को ऐसे किया इंप्रैस
दरअसल, 54 साल की मिलिंद सोमन को कार ड्राइविंग नहीं आती थी, लोग 18 साल की उम्र में ही ड्राइविंग सीख लेते हैं लेकिन मिलिंग सोमन ने अब कार चलानी सीखी है।
26
कार सीखने के बाद वो अपनी पत्नी के साथ लॉन्ग ड्राइव पर गए और वीडियो में उनकी पत्नी कहती दिख रही हैं कि वो कार सीखने के बाद पहली बार अकेले उनके साथ बाहर निकले हैं और पहली बार में ही 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड से कार को ड्रइव कर रहे हैं।
36
वीडियो पोस्ट करते हुए मिलिंद ने कैप्शन में लिखा, 'मेरी नई उपलब्धि। ज्यादातर लोग 18 की उम्र में सीखते हैं, मैंने 54 साल में सीखा। कुछ नया सीखने के लिए कोई उम्र नहीं होती।' मिलिंद का वीडियो देखने के बाद उनके फैंस लिख रहे हैं कि इससे उन्हें प्रेरणा मिली है।
46
मिलिंद फिटनेस के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। उन्होंने 2018 में खुद से 26 साल छोटी लड़की से शादी की है। जिसकी वजह से उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थी।
56
पत्नि के साथ मिलिंद अक्सर सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करते रहते हैं। दोनों काम से टाइम निकालकर एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताना नहीं भूलते हैं।
66
मिलिंद की पत्नी अंकिता को भी एक्टर की तरह ही ट्रैवल का शौक है। साथ ही उन्हें दौड़ना, पढ़ना और फिल्में देखना पसंद है। बता दें, मिलिंद ने अंकिता के साथ दूसरी शादी की है। इससे पहले वो मायलिन जम्पोनई से शादी किए थे। लेकिन इनकी शादी महज 3 साल में ही टूट गई थी। इसके बाद उन्होंने अंकिता से शादी रचाई थी।

Recommended Stories