मुंबई. पश्चिम बंगाल में चुनावी सरगर्मी के बीच बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (mithun chakraborty) बीजेपी (bjp) में शामिल हो गए हैं। उन्होंने पीएम मोदी के मंच से भाजपा का भगवा झंडा लहराया। उन्होंने भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प. बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली। उनके बीजेपी में शामिल होने से पार्टी को बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि, बताया जा रहा है कि मिथुन चुनाव नहीं लड़ेंगे, वे पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। बता दें कि मिथुन पिछले 40 सालों से बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टिव है। 70 साल के मिथुन अभी भी फिल्मों में एक्टिव है। इस साल उनकी कुछ फिल्में रिलीज होगी। अपने अभी तक के करियर में कई हिट फिल्मों में काम करने वाले मिथुन जितना अपने प्रोफेशन को लेकर चर्चा में रहे उतना ही वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहे।