लाख समझाया पर Mithun Chakraborty ने नहीं छोड़ा इस एक्ट्रेस को, शादीशुदा जिंदगी बचाने पत्नी ने उठाया 1 कदम

मुंबई. पश्चिम बंगाल में चुनावी सरगर्मी के बीच बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (mithun chakraborty) बीजेपी (bjp) में शामिल हो गए हैं। उन्होंने पीएम मोदी के मंच से भाजपा का भगवा झंडा लहराया। उन्होंने भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प. बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली। उनके बीजेपी में शामिल होने से पार्टी को बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि, बताया जा रहा है कि मिथुन चुनाव नहीं लड़ेंगे, वे पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। बता दें कि मिथुन पिछले 40 सालों से बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टिव है। 70 साल के मिथुन अभी भी फिल्मों में एक्टिव है। इस साल उनकी कुछ फिल्में रिलीज होगी। अपने अभी तक के करियर में कई हिट फिल्मों में काम करने वाले मिथुन जितना अपने प्रोफेशन को लेकर चर्चा में रहे उतना ही वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहे। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 7, 2021 11:57 AM IST
110
लाख समझाया पर Mithun Chakraborty ने नहीं छोड़ा इस एक्ट्रेस को, शादीशुदा जिंदगी बचाने पत्नी ने उठाया 1 कदम

आपको बता दें कि मिथुन का नाम यूं तो उनकी को-स्टार रंजीता, योगिता बाली, सारिका और अन्य के साथ जुड़ा, लेकिन श्रीदेवी के साथ उनके अफेयर की चर्चा सबसे ज्यादा रही। 

210

1984 में आई फिल्म 'जाग उठा इंसान' में मिथुन-श्रीदेवी ने पहली बार स्क्रीन शेयर की थी। इस फिल्म की शूटिंग के साथ दोनों के अफेयर की खबरें आने लगी थी। मिथुन चक्रवर्ती ने एक इंटरव्यू में खुद कबूल किया था कि उन्होंने श्रीदेवी से गुपचुप शादी की थी। 

310

मिथुन की वाइफ योगिता बाली ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें मिथुन-श्रीदेवी की शादी की खबर थी। बता दें कि एक न्यूजपेपर ने तो दोनों की शादी का सर्टिफिकेट तक छाप दिया था।

410

हालांकि, दोनों का रिश्ता ज्यादा टिका नहीं। इसकी वजह थी मिथुन की वाइफ योगिता। योगिता ने पति को कई बार समझाया लेकिन वे श्रीदेवी का हाथ छोड़ने तैयार नहीं हुए। फिर योगिता ने मिथुन को धमकी दी थी कि यदि उन्होंने श्रीदेवी से रिश्ता रखा तो वे सुसाइड कर लेंगी। इसके बाद वे श्रीदेवी को छोड़कर फैमिली के पास लौट आए।

510

बहुत ही कम लोग जानते हैं कि मिथुन फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले वे एक कट्टर नक्सली थे। पारिवारिक कठिनाइयों की वजह से उन्होंने अपना रास्ता बदल लिया और अपने परिवार में लौट आए थे।

610

दरअसल, एक हादसे में उनके एकमात्र भाई की मौत हो गई थी। इसके बाद मिथुन ने खुद को नक्सली आन्दोलन से अलग कर लिया। फिर उन्होंने एक्टिंग में करियर बनाने की सोची।

710

उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1976 में आई फिल्म 'मृगया' से की। इस फिल्म में दमदार अभिनय के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था। इसके अलावा अग्निपथ (1990), बंगाली फिल्म तहादर कथा (1992) और स्वामी विवेकानंद (1998) के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला है।

810

अब तक वे 350 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने 'वारदात', 'अविनाश', 'जाल', 'डिस्को डांसर', 'भ्रष्टाचार', 'घर एक मंदिर', 'वतन के रखवाले', 'हमसे बढ़कर कौन', 'चरणों की सौगंध', 'हमसे है जमाना', 'बॉक्सर', 'बाजी', 'कसम पैदा करने वाले की', 'प्यार झुकता नहीं', 'करिश्मा कुदरत का', 'स्वर्ग से सुंदर' जैसी फिल्मों में काम किया है।

910

उनका सबसे मुश्किल वक्त 1993 से लेकर 1998 के बीच का था। जब उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं। इस दौरान उनकी एक साथ 33 फिल्में फ्लॉप हुईं थी। यही वो वक्त था जब वे बेहद मायूस हो गए थे।

1010

16 जून, 1950 को कोलकाता में जन्में मिथुन का असली नाम गौरांग चक्रवर्ती है। हालांकि, यह नाम कभी उन्होंने फिल्मों में इस्तेमाल नहीं किया। मिथुन बॉलीवुड की उन शख्सियतों में शुमार हैं, जिनका न कोई फिल्मी बैकग्राउंड रहा और न ही इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर, लेकिन फिर भी उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी मेहनत से एक अलग ही पहचान बनाई है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos