कोई कचरे के ढेर में फेंक गया था बच्ची, किसी को नहीं आया उसपर तरस फिर इस एक्टर ने अपनाया

मुंबई.  67 साल के मिथुन चक्रवर्ती ने हाल ही में डांस रियलिटी शो 'डांस प्लस 5' में एक स्पेशल अपीयरेंस दी थी। मिथुन ने जब प्रतियोगियों के संघर्ष की अलग-अलग कहानी सुनीं, तो उन्हें भी अपने संघर्ष के दिन याद आ गए। इस दौरान उन्होंने शो में अपने संघर्ष की कहानी सुनाई। बता दें कि मिथुन के तीन बेटों के अलावा एक गोद ली बेटी भी है, जो उन्हें कचरे के ढेर में मिली थी। इस बेटी का नाम है दिशानी है, जिसे उसके असली मां-बाप कचरे के ढेर में छोड़ गए थे। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 24, 2019 1:33 PM IST
16
कोई कचरे के ढेर में फेंक गया था बच्ची, किसी को नहीं आया उसपर तरस फिर इस एक्टर ने अपनाया
सालों पहले मिथुन ने एक लीडिंग बंगाली न्यूज पेपर में खबर पढ़ी कि एक बच्ची कचरे के ढेर में पड़ी थी, जिसे रोता देख कई लोग गुजरे लेकिन उसे कोई उठाने के लिए कोई तैयार नहीं था। लेकिन एक व्यक्ति बच्ची को रोता देख अपने घर ले गया।
26
न्यूज पढ़ने के बाद मिथुन ने तुरंत उस व्यक्ति से संपर्क किया और बच्ची को गोद लेने की इच्छा जताई। बच्ची को गोद लेने की सारी फॉर्मेलिटी पूरी करने के बाद वे उसे अपने घर ले आए और उसका नाम रखा दिशानी।
36
मिथुन और योगिता ने अपने तीनों बेटों मिमोह, ऊष्मे, नमाशी चक्रवर्ती की तरह ही बेटी दिशानी की परवरिश भी की। उसे हर वो सुविधा मुहैया करवाई जो उनके अपने बच्चों को दी।
46
फिल्मी फैमिली में पली-बढ़ी दिशानी को फिल्मों से बेहद लगाव है। वे सलमान खान की बहुत बड़ी फैन हैं।
56
दिशानी न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी से एक्टिंग का कोर्स कर रही हैं। वो अपना करियर फिल्मों में ही बनाना चाहती हैं।
66
दिशानी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने अपनी कई फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर कर रखी हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos