Published : Jul 26, 2020, 01:43 PM ISTUpdated : Jul 26, 2020, 03:11 PM IST
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर जुगल हंसराज 48 साल के हो गए हैं। 26 जुलाई, 1972 को मुंबई में जन्मे जुगल ने बतौर चाइल्ड एक्टर 'मासूम'(1983) से अपने करियर की शुरुआत की थी। बाद में वो कई फिल्मों में दिखे लेकिन बतौर हीरो उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'पापा कहते हैं'(1996) की। हालांकि, फेम उन्हें 2000 में आई 'मोहब्बतें' से मिला। चॉकलेटी ब्वॉय कहे जाने वाले जुगल की ये पहली हिट फिल्म थी। इस मल्टीस्टारर के बाद वो कोई हिट फिल्म नहीं दे सके और उनका फिल्मी करियर लगभग खत्म हो गया।
जुगल ने 2014 में अपनी NRI गर्लफ्रेंड जैस्मीन ढिल्लन से शादी कर ली। जुगल और जैस्मीन की शादी ऑकलैंड में हुई। प्राइवेट सेरेमनी में हुई इस शादी में बहुत ही कम लोग थे।
28
जुगल हंसराज की शादी की बात तब पता चली थी, जब उनके दोस्त उदय ने ट्विटर पर लिखा, "मेरे दोस्त जुगल हंसराज मिशिगन (ऑकलैंड) में जैस्मीन के साथ शादी के बंधन में बंध गए। इस नए जोड़े के लिए सुखमय जीवन की कामना करता हूं।"
38
जुगल की पत्नी जैस्मिन न्यूयॉर्क में इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं। जुगल और जैस्मिन का एक बेटा भी है, जिसका नाम सिदक है।
48
जुगल हंसराज फिल्मों को छोड़कर करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा में काम करते हैं। जुगल यहां क्रिएटिव टीम के साथ स्क्रिप्ट सिलेक्शन का काम देखते हैं।
58
कम ही लोग जानते हैं जुगल फिल्म मेकर करन जौहर के काफी अच्छे दोस्त हैं। दोनों में खूब बनती है।
68
शाहरुख-काजोल की सुपरहिट फिल्म 'कुछ कुछ होता है' के टाइटल सॉन्ग की कुछ लाइन्स जुगल ने ही लिखी थीं।
78
दरअसल करन और जुगल नाइट आउट पर साथ में गए थे और उसी दौरान उन्होंने ये गाना लिखा था। हालांकि, बाद में इस पर काम किया गया और ये सॉन्ग फिल्म का टाइटल ट्रैक बना।