मुंबई. अपने छोटे से फिल्मी करियर में पहचान बनाने वाले जुगल हंसराज (Jugal Hansraj) की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन फोटोज में उनका एकदम अलग ही लुक देखने को मिल रहा है। 48 साल के जुगल का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन देखसभी हैरान रह गए हैं। आपको बता दें कि उन्होंने काफी समय पहले ही एक्टिंग से दूरी बना ली थी। जुगल ने बतौर चाइल्ड एक्टर मासूम(1983) से अपने करियर की शुरुआत की थी। बाद में वो कई फिल्मों में दिखे लेकिन बतौर हीरो उन्होंने अपनी पहली फिल्म पापा कहते हैं (1996) की। हालांकि, फेम उन्हें 2000 में आई मोहब्बतें (Mohabbatein) से मिला। चॉकलेटी ब्वॉय कहे जाने वाले जुगल की ये पहली हिट फिल्म थी। इस मल्टीस्टारर फिल्म के बाद वो कोई हिट फिल्म नहीं दे सके और उनका फिल्मी करियर लगभग खत्म हो गया।