मोहनलाल की प्रेम कहानी नफरत से हुई शुरू, फिर ऐसे बनीं सुचित्रा हमसफर, देखें फैमिली की रेयर PHOTOS

मुंबई. साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज सुपरस्टार मोहनलाल (Mohanlal) आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। 400 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय करने वाले मोहनलाल विश्वनाथम को साउथ का 'अंबानी'कहा जाता है। 62वां जन्मदिन मना रहे एक्टर को कई सम्मान से नवाजा जा चुका है। एक्टिंग के अलावा सामाजिक कार्य में भी एक्टिव रहने वाले मोहनलाल की फैमिली में उनकी पत्नी सुचित्रा और दो बच्चे हैं। जो बड़े हो चुके हैं। आइए मोहनलाल के जन्मदिन पर देखते हैं उनकी फैमिली की रेयर तस्वीरें...

Nitu Kumari | Published : May 21, 2022 4:48 AM IST
19
मोहनलाल की प्रेम कहानी नफरत से हुई शुरू, फिर ऐसे बनीं सुचित्रा हमसफर, देखें फैमिली की रेयर PHOTOS

मोहनलाल का जन्म 21 मई 1960 में केरल के एलान्थूर में हुआ था। उनके पिता विश्वनाथ नायर थे जो सरकारी वकील थे। वहीं उनकी मां सांता कुमारी हाउस वाइफ थी। मोहनलाल अपनी मां के बेहद करीब थे।
 

29

मोहनलाल एक्टिंग के साथ-साथ प्रड्यूसर,टेलीविजन होस्ट,सिंगर, फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर और बिजनेसमैन भी हैं। इसके अलावा वो सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं। 
 

39

मलयालम, कन्नड़, तमिल, तेलुगू और हिंदी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले मोहनलाल की पत्नी सुचित्रा एक्टर और प्रोड्यूसर के बालाजी की बेटी हैं। मोहनलाल और सुचित्रा की शादी 1988 में हुई थीं। सुचित्रा अपनी फैमिली के साथ खुश रहती हैं। वो लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं करतीं।

49

सुचित्रा और मोहनलाल की प्रेम कहानी नफरत से शुरू हुई और प्यार पर खत्म हुईं। सुचित्रा की मानें तो पहली बार उन्होंने मोहनलाल को 'मंजिल विरिंजा पुक्कल' फिल्म में देखा था । उनके विलेन के किरदार को देखकर वो उनसे नफरत करने लगी थीं। लेकिन जब उन्होंने मोहनलाल को दूसरी मूवी ente mamattukkuttiyammakku में देखा तो वो अपना दिल हार बैठीं।

59

कहा जाता है कि दोनों की शादी कुंडली नहीं मिलने की वजह से नहीं हो पा रही थी। दो साल तक दोनों के रिश्ते की बात आगे नहीं बढ़ीं। लेकिन सुचित्रा के इंतजार को देखते हुए मोहनलाल उनसे मिलना जुलना शुरू कर दिए और फिर शादी कर लीं।

69

दोनों के दो बच्चे विस्मय और प्रणव मोहनलाल हैं। दोनों अपने-अपने क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे हैं। इस तस्वीर में मोहनलाल अपने बच्चे प्रणव के साथ हैं।

79

प्रणव मोहनलाल भी अपने पिता की तरह मल्टी टैलेंटेड हैं। वो एक्टर होने के साथ साथ सिंगर और राइटर भी हैं। 

89

मोहनलाल की बेटी विस्मय असिस्टेंट फिल्म डायरेक्टर और राइटर हैं। उनकी किताब ग्रेन्स ऑफ स्टाडस्ट किताब की हर तरफ तारीफ हुई। 

99

मोहनलाल को उनके काम को लेकर कई सम्मान दिया गया।2002 में पद्मश्री और फिर साल 2019 में उन्हें पद्म विभूषण से नवाजा गया। इतना ही नहीं वह 5 नेशनल अवॉर्ड भी जीत चुके हैं। साल 2009 में भारतीय सेना ने मोहनलाल को लेफ्टिनेंट कर्नल का पद दिया था।

और पढ़ें:

18 PHOTOS: Cannes 2022 के रेड कार्पेट पर दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय सहित इंडियन एक्ट्रेस का जलवा

सिद्धार्थ शुक्ला का आखिरी गाना 'जीना जरूरी है'हुआ रिलीज, आंखों में आंसू लिए विशाल पर भड़के फैंस, जानें क्यों

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos