मोहिना ने आगे कहा, जब आप कोरोना पॉजिटिव होते हैं तो फिजिकल इतना बुरा नहीं लगता है, जितना की मेंटली। जब आपको पता चलता है कि आपके भीतर एक वायरस है तो बहुत खराब लगता है। हम लोगों ने इस कोरोनावायरस के बारे में इतना सुन लिया है, देख लिया है कि हम बेहद डर चुके हैं और यह मेंटली हम पर हावी हो गया है।