रवीना टंडन भी सिंगल मदर बनकर दो बेटियों की परवरिश कीं। दरअसल, शादी से पहले अदाकारा ने दो बेटियों को गोद लिया था। एक बेटी का नाम पूजा है जबकि दूसरी का नाम छाया। बड़े बेटी की तो अदाकारा ने शादी भी की। एक्ट्रेस ने साल 2004 में अनिल ठडानी से शादी की थी। इनसे रवीना के दो बच्चे हैं। बेटी राशा और बेटा रणबीर है। मतलब एक्ट्रेस चार बच्चों की मां हैं।