मिलिए ऐश्वर्या-शिल्पा शेट्टी सहित इन 15 हीरोइनों की मां से, खूबसूरती में अपनी ही बेटियों को देती हैं टक्कर

मुंबई. हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे (Mothers Day) मनाया जाता है। वैसे तो साल के 365 दिन ही हम सब अपनी मां को प्यार करते हैं लेकिन मदर्स डे की बात अलग है। आमजनों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक सभी के लिए ये दिन बेहद खास होता है। मदर्स डे के मौके पर आपको बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेसेस की मां से मिलवाने जा रहे हैं। ये माएं खूबसूरती के मामले में अपनी स्टार बेटियों को भी टक्कर देती हैं। इनकी वजह से ही आज उनकी बेटियां बॉलीवुड में बुलंदी पर पहुंची हैं। वैसे तो इन एक्ट्रेसेस में से कुछ की मां लाइमलाइट से दूर रहती है तो कुछ सुर्खियों में बनी रहती है। इन्होंने अपनी-अपनी फील्ड में महारत हासिल की है।

Asianet News Hindi | Published : May 8, 2021 12:50 PM IST
115
मिलिए ऐश्वर्या-शिल्पा शेट्टी सहित इन 15 हीरोइनों की मां से, खूबसूरती में अपनी ही बेटियों को देती हैं टक्कर

ऐश्वर्या राय की मां वृंदा राय हाउस वाइफ है। ऐश ने एक बार इंटरव्यू में बताया था कि उनकी मां ने उन्हें सीखाया है कि फैमिली वेल्यूज को कैसे संभालकर रखा जाता है। वहीं, शिल्पा शेट्टी की मां सुनंदा शेट्टी खूबसूरती के मामले में बेटी को चक्कर देती है। सुनंदा का ड्रेसिंग सेंस बहुत ही शानदार है। वे लाइमलाइट से दूर रहती है लेकिन बेटियों के साथ लंच और डिनर डेट पर नजर आती रहती है।

215

प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा कभी-कभार फिल्मी पार्टीज में नजर आती है। वैसे आपको बता दें कि मधु पेशे से फिजिशियन है। प्रियंका और मधु चोपड़ा मिलकर अपना एक प्रोडक्शन हाउस भी चलाती हैं। मधु अपनी बेटी को खूब सपोर्ट करती हैं।

315

दीपिका पादुकोण की मां उज्जवला पादुकोण ट्रैवल एजेंट है। बता दें कि दीपिका की मां भी बेहद खूबसूरत हैं। एक इंटरव्यू में दीपिका ने कहा था कि वो अपनी मां के बिना एक काम भी नहीं कर पाती हैं। दीपिका अपनी मां की कार्बन कॉपी हैं।

415

सोनम कपूर की मां सुनीता कपूर लाइमलाइट से दूर रहती हैं। हालांकि, उनका ड्रेसिंग सेंस बहुत अच्छा है और उन्होंने फिल्म 'रूप की रानी चोरों का राजा', 'जुदाई' में अनिल कपूर के लिए ड्रेस डिजाइन की थी। इतना ही नहीं सुनीता ने सोनम की डेब्यू फिल्म 'सांवरिया' का बैकग्राउंड और सेट डिजाइन किया था।

515


कैटरीना कैफ की मां सुजैन ब्रिटिश मूल की हैं और वे चैरिटी के काम करतीं थी। कैट के माता-पिता के बीच तलाक हो गया है। मां अब इंडिया में ही रहती है। वे गरीब बच्चों को पढ़ाती है। कैट, मां के साथ समय बिताना पसंद करती हैं। 

615

आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान भी एक्ट्रेस रही है। हालांकि, अब वे फिल्मों में कम ही दिखआई देती है। वे फैमिली फंक्शन्स में नजर आती रहती है।

715

करीना और करिश्मा कपूर की मां बबिता गुजरे जमाने की जानी मानी एक्ट्रेस है। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी दोनों बेटियों को भी फिल्मों में आने के सपोर्ट किया।

815

सारा अली खान को खूबसूरती उनकी मां अमृता सिंह से ही मिली है। अमृता गुजरे जमाने की सुपरस्टार रही है। कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने अपने बच्चों की खातिर फिल्मों में काम करना छोड़ा दिया। वे बेटी सारा का पूरा सपोर्ट करती है।

915

खूबसूरती के मामले में श्रद्धा कपूर की मां शिवांगी कपूर उन्हें टक्कर देती है। कम ही लोग जानते हैं कि शिवांगी भी एक्ट्रेस रह चुकी है। हालांकि, शादी के बाद उन्होंने परिवार की खातिर फिल्मों में काम करना छोड़ा दिया।

1015

ईशा देओल की मां और गुजरे जमाने की स्टार हेमा मालिनी को उनकी खूबसूरती की वजह से ही ड्रीम गर्ल कहा जाता है। हेमा ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। हालांकि, अब वे फिल्मों में कम ही नजर आती है।

1115

काजोल और तनीषा की मां तनुजा भी खूबसूरती में अपनी बेटियों को टक्कर देती है। वेटरन एक्ट्रेस तनुजा ने भी कई हिट फिल्मों में काम किया है। अब वे लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद करती है।

1215

ट्विंकल खन्ना की मां और एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया अभी भी फिल्मों में एक्टिव है। वे बॉलीवुड के साथ ही हॉलीवुड फिल्मों में नजर आ रही है।

1315

कम ही लोग जानते हैं कि सोनाक्षी सिन्हा की मां पूनम सिन्हा भी एक्ट्रेस रह चुकी है। लेकिन शादी के बाद उन्होंने फिल्मों में काम करना छोड़ दिया। वे लाइमलाइट में भी रहना पसंद नहीं करती है।

1415

सोहा अली खान की मां शर्मिला टैगोर को कौन नहीं जानता। शर्मिला अपने जमाने की सुपरस्टर रही है। उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। अब वे फिल्मों में कम ही नजर आती है।

1515

कंगना रनोट की मां आशा रनोट स्कूल टीचर रही हैं। कंगना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी मां चाहती थी कि उनकी शादी 16 साल की उम्र में हो जाए। उन्होंने इंटरव्यू ये भी बताया कि उनकी मां ने उन्हें हर तरह का खाना बनाना सीखाया है।

 

क्यों मनाया जाता है मदर्स डे?
मां के सम्मान में हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। वैसे, इस दिन को मनाने को लेकर अलग-अलग किस्से है। वहीं, पूरी दुनिया में मदर्स डे की तारीख को लेकर एक सहमति नहीं है। कहा जाता है कि मदर्स डे मनाने की शुरुआत अमेरिका से हुई थी। दरअसल, 1912 में एना जार्विस नाम की अमेरिकी महिला ने अपनी मां के निधन के बाद इस दिन को मनाने की परंपरा की शुरुआत की थी। भारत में इस दिन को मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है तो बोलीविया में इसे 27 मई को मनाया जाता है। आजादी की लड़ाई में हिस्सा ले रहीं बोलीविया की महिलाओं की हत्या स्पेन की सेना ने इसी तारीख को की थी, जिसकी वजह से वहां इसी दिन को मदर्स डे के रूप में मनाया जाता है। वहीं, एक किस्सा यह भी फेमस है कि मदर्स डे मनाने की शुरुआत ग्रीस से हुई थी। ग्रीस के लोग अपनी मां के प्रति सम्मान रखते थे। और इसी सम्मान के लिए वे इस दिन उनकी पूजा करते थे। ऐसा भी माना जाता है कि 1914 में अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक कानून पास किया था जिसके हिसाब से मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाएगा। तभी से भारत सहित दुनिया के कई देशों में इसे इसी हिसाब से मनाते हैं।  

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos