मदर्स डे: मां को कभी दुखी नहीं देख सकते सलमान खान तो अक्षय कुमार करते हैं मां की हर ख्वाहिश पूरी

मुंबई. हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। वैसे तो साल के 365 दिन ही हम सब अपनी मां को प्यार करते हैं लेकिन मदर्स डे की बात अलग है। आमजनों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक सभी के लिए ये दिन बेहद खास होता है। मदर्स डे के मौके पर जानते हैं बॉलीवुड स्टार्स के दिल की बात और उनकी मां से जुड़ी हुई कुछ खास यादें। आपको बता दें कि लॉकडाउन की वजह से सभी सेलेब्स अपने-अपने घरों में कैद हैं।

Asianet News Hindi | Published : May 10, 2020 10:31 AM IST / Updated: May 14 2020, 03:16 PM IST

19
मदर्स डे: मां को कभी दुखी नहीं देख सकते सलमान खान तो अक्षय कुमार करते हैं मां की हर ख्वाहिश पूरी

सलमान खान की मां सलमा खान बेहद सिंपल है। सलमान ने एक इंटरव्यू में बताया था- मेरी मां बहुत सिंपल हैं और सबको प्यार से लेकर चलती हैं। मुझे उनकी हर बात अच्छी लगती हैं फिर चाहे वो उनका प्यार हो या उनकी मार। उनका दिल बहुत नाजुक है। बचपन में शैतानी करने पर वो हमारी पिटाई करती थी और कुछ देर बाद ही गले लगा लेती थी। मैं उन्हें कभी दुखी नहीं देख सकता इसलिए जब भी मुझे कोई प्रॉब्लम होती है मैं उसे छुपाने की कोशिश करता हूं ताकि वो परेशान न हो। मैं हर जन्म में उन्हें मां के रूप में चाहता हूं। उनकी सबसे अच्छी बात ये है कि वो घर से किसी को भी भूखा नहीं जाने देती। उन्हें सबको खाना खिलाने में मजा आता है। वो दुनिया की बेस्ट मां हैं।
 

29

अक्षय  कुमार अपनी मां अरुणा भाटिया के बेहद करीब है। हालांकि, उनकी मां लाइमलाइट से दूर रहती है। अक्षय का कहना है कि वे अपनी मां की हर विश पूरी करते हैं। कुछ महीने पहले अक्षय ने एक वीडियो शेयर किया था। अक्षय ने लिखा था, 'आप जो करना पसंद करते हैं, उसे ज्यादा से ज्यादा करें। ऐसा ही कुछ बर्थडे गर्ल ने भी किया। पिछला पूरा हफ्ता सिंगापुर में बीता, इस दौरान अपनी मां को दुनिया में उनकी सबसे पसंदीदा जगह यानि द कैसिनो लेकर गया।' अक्षय की मां अरुणा भाटिया प्रोड्यूसर भी हैं और हरिओम एंटरटेनमेंट कंपनी में अक्षय और ट्विंकल के साथ पार्टनर भी हैं। उनके प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले सिंह इज किंग, खट्टा-मीठा, एक्शन रिप्ले, तीस मार खां, पटियाला हाउस, थैंक यू, ब्रेकअवे, जोकर, ओह माय गॉड, खिलाड़ी 786, हॉलीडे, एयरलिफ्ट, रुस्तम, नाम शबाना, टॉयलेट एक प्रेमकथा, पेडमैन और मिशन मंगल जैसी फिल्में बन चुकी हैं।

39

शाहरुख खान जब फिल्मों में आने के लिए संघर्ष कर रहे थे उसी दौरान उनकी मां लतीफ फातिमा का निधन हो गया था। शाहरुख चाहते थे कि उनकी मां उन्हें बड़े पर्दे पर देखे लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। शाहरुख एक इंटरव्यू में कहा था कि मां की कमी उन्हें हमेशा खलती है। एक मां ही थी जो उनकी सारी ख्वाहिशें पूरी करती थी। 

49

अमिताभ बच्चन की मां तेजी बच्चन अब इस दुनिया में नहीं है। अमिताभ अक्सर अपनी मां को याद करते रहते हैं। मदर्स डे पर उन्होंने मां को याद कर लिखा- 'हर दिन मदर्स डे है। इस दुनिया की सबसे सुंदर मां, मेरी अम्मा जी।' एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा- जब आप ठीक नहीं होते थे, वही आपकी तबीयत ठीक करती थी? इस मदर्स डे चलिए वापस उन्हीं पुराने दिनों की ओर लौटते हैं और अपने प्रियजनों से परेशानी शेयर करते हैं। कोरोना से लड़ना है, डरना नहीं है। 

59

सनी देओल अपनी मां प्रकाश कौर के साथ रहते हैं। इन दिनों वे मां के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने मां के साथ फोटो शेयर की थी, जिसमें प्रकाश कौर बेटे सनी के कंधे पर सिर कर आराम करती दिखी थी। 

69

अर्जुन कपूर अपनी मां मोना कपूर को बहुत प्यार करते है। बोनी कपूर से अलग होने के बाद मोना ने अकेले ही अर्जुन और अंशुला की परवरिश की थी। फोटो में अर्जुन कपूर मां मोना कपूर की गोद में नजर आ रहे हैं।  उन्होंने लिखा- आपने ही मुझे तारों को छूना सीखाया और अब आप हमें उन्हीं तारों के साथ देखती है। 

79

अभिषेक बच्चन जितना अपनी मां जया बच्चन के करीब है उतना ही वे मां से डरते भी है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वे घर में सबसे ज्यादा मां से ही डरते हैं। हालांकि, कई बार दोनों के बीच बेहतरीन कैमिस्ट्री देखने को मिलती है। आज के अभिषेक मां को बहुत ज्यादा मिस कर रहे हैं क्योंकि लॉकडाउन की वजह से जया दिल्ली में फंसी हैं। उन्होंने मां का साथ एक फोटो शेयर कर लिखा- मां। #HappyMothersDay.

89

मदर्स डे पर आमिर खान ने मां जीनत हुसैन के साथ फोटो शेयर की। वे और जीनत हुसैन घास के ढेर पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। आमिर ने कैप्शन लिखा- अम्मी और मैं, दुनिया की बेस्ट मां।

99

धर्मेंद्र भी अपनी मां को काफी मिस करते हैं। धर्मेंद्र ने कुछ महीने मां को जन्मदिन की बधाई लेते हुए लिखा था-'दिल से जुदा हूं.. दोस्तों, कह देता हूं, छोटा था। मां से कह बैठा, तू कभी छोड़ के न जाएगी मुझे, तू हमेशा जिंदा रहेगी। सीने से लिपटा लिया मां ने। कहने लगी, तेरे नाना-नानी जिंदा हैं क्या? मैं भी तो उन बिन जिंदा हूं।'

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos