मौनी रॉय-पलक तिवारी समेत ये एक्ट्रेस स्लिम लुक को लेकर हो चुकी हैं ट्रोल, करीना-दीपिका भी लिस्ट में शामिल

Published : Apr 22, 2022, 07:48 PM IST

मुंबई. पलक तिवारी (Palak tiwari) अपने स्लिम बॉडी को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं। ये पहली बार नहीं है जब उन्हें  बॉडी शेमिंग (Palak Tiwari Body Shaming) का शिकार होना पड़ा है। एक इंटरव्यू में पलक की मां श्वेता तिवारी ने बताया था कि पलक को स्किनी कहकर लोग मजाक बनाते हैं। अभी भी लोग बोलते हैं ये सूकड़ी है। लेकिन वो ऐसी ही है और बहुत खूबसूरत है। पलक तिवारी पहली एक्ट्रेस नहीं जिन्हें अपने पतलेपन की वजह से ट्रोल होना पड़ा। इससे पहले भी कई अदाकाराओं पर ट्रोलर्स निशाना साध चुके हैं। आइए नीचे देखते हैं उनके नाम...

PREV
17
मौनी रॉय-पलक तिवारी समेत ये एक्ट्रेस स्लिम लुक को लेकर हो चुकी हैं ट्रोल, करीना-दीपिका भी लिस्ट में शामिल

पलक तिवारी हाल ही में पर्पल कलर की खूबसूरत ड्रेस में अपनी तस्वीरें शेयर की थी। जिसे देखकर ट्रोलर्स  उनका मजाक उड़ाने लगे। उन्हें खाने-पीने की सलाह देने लगे।

27

मौनी रॉय टीवी से निकलकर बॉलीवुड और टॉलीवुड में पहुंच चुकी हैं। ब्रह्मास्त्र में वो रणबीर और आलिया के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं। कई आइटम सॉन्ग कर चुकी अदाकारा को भी अपने फिजीक को लेकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। कई यूजर्स तो उन्हें प्लास्टिक की गुड़िता तक कह दिया। लेकिन मौनी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।

37

दीपिका पादुकोण बेहतरीन फिगर की मल्लिका हैं। लेकिन उन्हें भी कम वजन को लेकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। शादी के बाद जब वो कम वजन में नजर आई तो लोग तरह-तरह के कमेंट करने लगे थे।

47

टीवी एक्ट्रेस अनेरी वजानी का वजन भी बेहद कम है। वो बहुत पतली दिखती हैं। ट्रोलर्स आए दिन उन्हें बॉडी शेमिंग का शिकार बनाते हैं। लेकिन वो आए दिन इनका मुंहतोड़ जवाब देती नजर आती हैं।

57

लीजा हेडन भी अपने पतलेपन को लेकर ट्रोलिंग का सामना कर चुकी हैं। तीन बच्चों की मां आज भी काफी पतली हैं। उन्हें टोन्ड बॉडी के लिए जाना जाता है। लेकिन ट्रोलर्स आए दिन उनकी तस्वीरों पर भद्दी टिप्पणी करते हैं।

67

हाल ही में रणबीर कपूर की दुल्हनिया बनी आलिया भट्ट भी बॉडी शेमिंग की शिकार हो चुकी हैं। हाई और कम वजन को लेकर कई बार उन्हें भद्दे कमेंट का सामना करना पड़ा है।

77

बॉलीवुड में जीरओ फिगर का चलन करीना कपूर ने शुरू किया। टशन में जब वो सैफ अली खान और अक्षय कुमार के साथ जीरो फिगर में नजर आई तो हर कोई उन्हें देखकर दंग रह गया। लेकिन कई लोगों को उनका घटा वजन पसंद नहीं आया और अजीबो गरीब कमेंट करने लगे थे।

और पढ़ें:

'थप्पड़ कांड' ने WILL SMITH को किया पत्नी से दूर, JADA PINKETT और स्मिथ लेंगे तलाक?

सूरज हुआ मद्धम गाने की शूटिंग के दौरान करण जौहर ने की थी गंदी हरकत,जिसे लेकर आज भी हैं शर्मिंदा

Recommended Stories