7 PHOTOS : पति सूरज नांबियार संग रोमांटिक दिखीं मौनी रॉय, कभी किया लिपलॉक तो कभी लगाया कसकर गले

एंटरटेनमेंट डेस्क. मौनी रॉय (Mouni Roy) के पति सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) का बर्थडे है। मौनी ने पति को विश करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर स्पेशल नोट शेयर किया है, साथ ही ढेर सारी फोटोज भी पोस्ट की है। इन फोटोज को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कपल साथ में क्वालिटी टाइम स्पैंड कर रहा है। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि कभी मौनी पति के साथ रोमांटिक तो कभी उन्हें कसकर गले लगाते हुए किस करती नजर आ रही है। मौनी ने फोटोज शेयर कर लिखा- हैप्पी बर्थडे माई लाइफ साइन और दुनिया में सबसे शानदार किस और कडल .. मैं इस तरह रहने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती। आप मेरे सब कुछ, मेरे लिए सबसे खास, मैं सबसे खुशनसीब हूं कि मैंने आपको अपनी जिंदगी में पाया। नीचे देखें मौनी रॉय और सूरज नांबियार की कुछ रोमांटिक फोटोज...

Asianet News Hindi | Published : Aug 9, 2022 7:45 AM IST
17
7 PHOTOS : पति सूरज नांबियार संग रोमांटिक दिखीं मौनी रॉय, कभी किया लिपलॉक तो कभी लगाया कसकर गले

मौनी रॉय द्वारा शेयर की फोटोज में देखा जा सतता है कि कपल समुंदर के अंदर एक बोट पर सवार है। दोनों इस दौरान एक-दूसरे को लेकर काफी रोमांटिक नजर आ रहे है। 

27

इस फोटो में देखा जा सकता है कि मौनी रॉय पति सूरज नांबियार को कसकर गले लगाते हुए लिप लॉक करती नजर आ रही है। 

37

पति सूरज नांबियार भी इस मौके पर पत्नी मौनी रॉय के साथ रोमांटिक नजर आए। उन्होंने भी पत्नी को किस किया तो मौनी का चेहरा खिल उठा।

47

बता दें कि मौनी रॉय ने 3 साल की डेटिंग के बाद इसी साल जनवरी में सूरज नांबियार से गोवा में शादी की। कपल की शादी की फोटोज खूब वायरल हुई थी।

57

मौनी रॉय ने अपने करियर की शुरुआत एकता कपूर के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी से की थी। इस शो में उन्होंने तुलसी विरानी यानी स्मृति ईरानी की बेटी का रोल प्ले किया था।
 

67

इसके बाद मौनी ने कस्तूरी, दो सहेलियां, देवों के देव महादेव, नागिन जैसे सीरियलों में काम किया। उन्हें नागिन सीरियल से घर-घर में पहचान मिली।

77

टीवी सीरियलों के अलावा मौनी रॉय ने फिल्म रन, गोल्ड, केजीएफ 1, रोमियो अकबर वॉल्टर, मेड इन टाइना, वेले में काम किया। उनकी अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र हैं, जिसमें व आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी।

 

ये भी पढ़ें
कौन हैं 'हर हर शंभू' गाने के असली राइटर, जिसे गाने वाली फरमानी नाज को बार-बार मिल रहीं धमकियां

बड़ी शर्त पर हामी भरवा साउथ स्टार महेश बाबू ने बॉलीवुड एक्ट्रेस को बनाया था दुल्हन, देखें लव स्टोरी की 8 PHOTOS

5 PHOTOS में देखें आखिर ऐसा क्या पहन लिया दिशा पाटनी ने कि भड़क गए लोग, करने लगे भद्दे कमेंट्स 

आमिर हों या शाहरुख़-सलमान, बॉक्स ऑफिस क्लैश में अक्सर हारे खान्स, जानिए कैसा रहा इन 18 फिल्मों का हाल

जवान होती बेटियों को देख श्रीदेवी को उठाना पड़ा ये कदम, खुद भी यंग दिखने के लिए करती थी ये काम

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos