करीना के पति पर भड़के महाभारत के 'भीष्म पितामह', बोले- अपने धर्म के किरदारों से छेड़छाड़ करके बताओ

मुंबई। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) द्वारा फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) में अपने रोल लंकेश रावण पर दिए गए बयान पर शुरू हुआ विवाद बढ़ता ही जा रहा है। हालांकि सैफ ने उस बयान पर माफी मांग ली है लेकिन लोग उन्हें माफ करने के मूड में नहीं दिख रहे हैं। महाभारत में भीष्म पितामह का रोल निभाने वाले मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने अब सैफ अली खान को जमकर लताड़ लगाई है। मुकेश खन्ना ने एक वीडियो जारी कर सैफ अली खान को खरी-खोटी सुनाई। सैफ अली खान पर जमकर बरसे मुकेश खन्ना...

Asianet News Hindi | Published : Dec 9, 2020 11:02 AM IST
19
करीना के पति पर भड़के महाभारत के 'भीष्म पितामह', बोले- अपने धर्म के किरदारों से छेड़छाड़ करके बताओ

मुकेश खन्ना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है। इसमें उन्होंने कहा- अभी भी जाने अनजाने में फिल्मकार फिल्मों के तूनीर से हमारे सनातन धर्म और उनके धार्मिक किरदारों पर बाण चलाने से बाज नहीं आ रहे। लक्ष्मी बम फटा नहीं, एक और हमला बोल दिया गया। 
 

29

मुकेश खन्ना ने कहा- मशहूर कलाकार सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू में आपत्तिजनक खुलासा किया। सैफ अली खान ने इस इंटरव्यू में कहा कि महा बजट पर बनने वाली 'आदि पुरुष' फिल्म में लंकेश रावण का किरदार निभाना उनके लिए बड़ा दिलचस्प रहेगा।
 

39

उन्होंने एक्टर पर निशाना साधते हुए कहा- सैफ का मानना है कि उसमें रावण को बुरा नहीं बल्कि मानवीय और एंटरटेनिंग दिखाया गया है। उसे हम दयालु बना देंगे। उसमें सीता हरण को न्यायोचित बताया जाएगा। पता नहीं सैफ को ऐसा क्यों लग रहा है कि ये इतना आसान है? लंकेश कोई गेंद नहीं जिसे आप जैसा चाहें बल्ला घुमा के मार दें। इसे मैं उनकी नादानी कहूं या मूर्खता? 

49

मुकेश ने आगे कहा- उन्हें (सैफ) नहीं पता कि वो देश के करोड़ों भारतीयों की आस्था से खेल रहे हैं। या फिर ये कि उन्हें पता है फिर भी जानबूझकर ऐसा बोल रहे हैं। या फिर इसे मैं उन्हें अपने आप को बुद्धिजीवी कहने वाले डायरेक्टर प्रोड्यूसर का दुस्साहस कहूं, जो अब भी ऐसी फिल्म बनाने की जुर्रत करते हैं। 

59

मुकेश ने आगे लिखा- फिर वही बात कहूंगा कि दूसरे किसी धर्म के किरदारों से ऐसा खेल खेलकर बताओ। अच्छे को बुरा और बुरे को अच्छा बनाकर पेश करो। मार खाओगे उनसे। राम रावण नहीं बन सकते। वैसे ही रावण राम नहीं। तो ये रावण को दयालु बनाने का खेल क्यों भई? क्या इसमें भी कोई साजिश है? या फिर इन लोगों का आजमाया हुआ फ़िल्म प्रमोशन। मैं नहीं कह सकता। जनता को खुद सोचना होगा। मुझे बुरा लगा इस लिए कह दिया। 

69

आप सब भी सोचिए कि आपको भी बुरा लगा या नहीं? आप सब सोचिए कि आपको भी बुरा लगा या ये लगा कि चलने दो क्या फर्क पड़ता है। अगर ऐसा है तो बड़े ही शर्म की बात है हम सब के लिए। मुझे ना चाहते हुए भी कहना पड़ेगा हिंदू धर्म खतरे में है। ये दूसरे धर्म वाले हमेशा कहते रहते हैं। अब लगता है हमें भी कहना पड़ेगा। सावधान हो जाइए। 
 

79

मुकेश ने सैफ अली को आड़ेहाथों लेते हुए कहा- अब ब्रेकिंग न्यूज ये है कि सैफ ने लिखित माफी मांग ली है अपने बयान के लिए। वाह! क्या बात है। कहते हैं अंग्रेजों ने एक खूबसूरत शब्द बनाया है 'सॉरी'। तीर मारो, बम चला लो, घूंसा मार दो और फिर कह दो 'सॉरी' लेकिन हमें मंजूर नहीं। बोलने के पहले सोचा क्यों नहीं?

89

वीडियो में मुकेश खन्ना आगे कहते हैं- मेरा सिर्फ इतना ही कहना है आपसे कि हमारे एपिक के किरदारों से छेड़छाड़ करना बंद कर दीजिए। जो अच्छे हैं, उन्हें अच्छे रहने दीजिए और जो बुरे हैं उन्हें बुरे रहने दीजिए। आप अपने ही धर्म के किसी किरदार को ऐसे बदलकर दिखाने की हिम्मत दिखा दीजिए। मैं आपकी ताकत को मान जाऊंगा। 

99

बता दें कि सैफ अली खान ने हाल ही में एक बयान में कहा था कि वे 'आदिपुरुष' फिल्म में रावण के साथ न्याय करते नजर आएंगे। वे फिल्म में दिखाएंगे कि रावण के लिए सीता हरण करना और भगवान राम के साथ युद्ध करना आखिर क्यों सही था। हालांकि उनके इस बयान के बाद काफी बवाल हुआ, जिसके बाद सैफ ने माफी मांग ली है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos