मुकेश ने सैफ अली को आड़ेहाथों लेते हुए कहा- अब ब्रेकिंग न्यूज ये है कि सैफ ने लिखित माफी मांग ली है अपने बयान के लिए। वाह! क्या बात है। कहते हैं अंग्रेजों ने एक खूबसूरत शब्द बनाया है 'सॉरी'। तीर मारो, बम चला लो, घूंसा मार दो और फिर कह दो 'सॉरी' लेकिन हमें मंजूर नहीं। बोलने के पहले सोचा क्यों नहीं?