Naagin 6 में नजर आएंगी Urvashi Dholakia, एकता कपूर ने 'कोमोलिका' पर फिर से जताया भरोसा

Published : Feb 11, 2022, 10:34 PM ISTUpdated : Feb 11, 2022, 10:37 PM IST

मुंबई. टीवी की फेमस एक्टर उर्वशी ढोलकिया (urvashi dholakia) फिर से पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। लंबे वक्त  बाद वो 'नागिन 6' (Naagin 6) सुपरनैचुरल शो में नजर आने वाली हैं। यह शो 12 फरवरी शनिवार को कलर्स पर ऑनएयर होने जा रहा है। इस सीरियल में उर्वशी ढोलकिया अहम किरदार में नजर आएंगी। एकता कपूर ने अपनी 'कोमोलिका' पर भरोसा जताया है। आइए जानते हैं उर्वशी ढोलकिया का 'नागिन 6' में निभाए जाने वाले किरदार के बारे में....

PREV
18
Naagin 6 में नजर आएंगी Urvashi Dholakia, एकता कपूर ने 'कोमोलिका' पर फिर से जताया भरोसा

'कसौटी जिंदगी की' में कोमोलिका का किरदार निभाकर उर्वशी ढोलकिया हर घर में अपनी पहचान कामय कर ली थी। निगेटिव किरदार निभाने वाली उर्वशी को लोगों ने खूब प्यार दिया।

28

आखिरी बार उर्वशी को 'चंद्रकांताः एक मायावी प्रेम गाथा' में देखा गया था। इसके बाद से वो पर्दे से दूर थीं। लेकिन एक बार फिर उनके फैंस 'नागिन 6' में उन्हें देख पाएंगे।
 

38

उर्वशी ढोलकिया ने इस शो में काम करने को लेकर बताया कि एकता कपूर ने मुझे इस सीरियल के लिए चुना, उनके दिमाग में मेरे लिए कुछ जरूरी और सही निर्णय होंगे जो मेरे करियर के लिए फायदेमंद साबित होगा।

48

जैसे ही एकता ने मुझे इस सीरियल का ऑफर दिया मैंने हां कह दिया। फिक्शन से वापसी करना हमेशा मेरे लिए अच्छा रहा है।

58

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जब मुझे 'नागिन6' में काम करने का ऑफर दिया गया तो मेरे किरदार को पूरी तरह ड्रॉ नहीं किया गया था। बावजूद इसके मैंने हां कर दिया। क्योंकि एकता और उनकी टीम पर मुझे पूरा भरोसा है। 

68

हालांकि अब 'नागिन 6' में उनके किरदार को गढ़ दिया गया है। उर्वशी ने बताया कि मैं सीरियल में एक मजबूत किरदार के रूप में नजर आनेवाली हूं।

78

उर्वशी ने अपने रोल के बारे में बताया कि वो इस सीरियल में एक मिनिस्टर की पत्नी के भूमिका में नजर आनेवाली हैं। जिसके पास क्लास हैं, पैसा है और स्टेटस है। उनकी एक बेटी हैं। 

88

उर्वशी के रियल जिंदगी की बात करें 16 साल की उम्र में उनकी शादी हुई और एक साल बाद उन्होंने दो जुड़वां बेटों को जन्म दिया। शादी के दो साल बाद ही उनका तलाक हो गया। जिसके बाद उर्वशी ने अकेले अपने दोनों बच्चों की देखरेख की। उनके दोनों बेटे अब बड़े हो चुके हैं।

और पढ़ें:

40 साल बाद गुजराती सिनेमा में Paresh Rawal की वापसी, 'Dear Father'का ट्रेलर आउट

Deepika Padukone और रणवीर सिंह प्यार में डूबे आए नजर, दीपिका के साथ Lip Lock करके एक्टर ने कही ये बात

Deepika Padukone के 10 सेक्सी लुक्स जो Gehraiyaan में हमें ले जाती हैं, एक ड्रेस में लग रही थी लाल मिर्ची

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories