Published : Feb 11, 2022, 10:34 PM ISTUpdated : Feb 11, 2022, 10:37 PM IST
मुंबई. टीवी की फेमस एक्टर उर्वशी ढोलकिया (urvashi dholakia) फिर से पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। लंबे वक्त बाद वो 'नागिन 6' (Naagin 6) सुपरनैचुरल शो में नजर आने वाली हैं। यह शो 12 फरवरी शनिवार को कलर्स पर ऑनएयर होने जा रहा है। इस सीरियल में उर्वशी ढोलकिया अहम किरदार में नजर आएंगी। एकता कपूर ने अपनी 'कोमोलिका' पर भरोसा जताया है। आइए जानते हैं उर्वशी ढोलकिया का 'नागिन 6' में निभाए जाने वाले किरदार के बारे में....
'कसौटी जिंदगी की' में कोमोलिका का किरदार निभाकर उर्वशी ढोलकिया हर घर में अपनी पहचान कामय कर ली थी। निगेटिव किरदार निभाने वाली उर्वशी को लोगों ने खूब प्यार दिया।
28
आखिरी बार उर्वशी को 'चंद्रकांताः एक मायावी प्रेम गाथा' में देखा गया था। इसके बाद से वो पर्दे से दूर थीं। लेकिन एक बार फिर उनके फैंस 'नागिन 6' में उन्हें देख पाएंगे।
38
उर्वशी ढोलकिया ने इस शो में काम करने को लेकर बताया कि एकता कपूर ने मुझे इस सीरियल के लिए चुना, उनके दिमाग में मेरे लिए कुछ जरूरी और सही निर्णय होंगे जो मेरे करियर के लिए फायदेमंद साबित होगा।
48
जैसे ही एकता ने मुझे इस सीरियल का ऑफर दिया मैंने हां कह दिया। फिक्शन से वापसी करना हमेशा मेरे लिए अच्छा रहा है।
58
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जब मुझे 'नागिन6' में काम करने का ऑफर दिया गया तो मेरे किरदार को पूरी तरह ड्रॉ नहीं किया गया था। बावजूद इसके मैंने हां कर दिया। क्योंकि एकता और उनकी टीम पर मुझे पूरा भरोसा है।
68
हालांकि अब 'नागिन 6' में उनके किरदार को गढ़ दिया गया है। उर्वशी ने बताया कि मैं सीरियल में एक मजबूत किरदार के रूप में नजर आनेवाली हूं।
78
उर्वशी ने अपने रोल के बारे में बताया कि वो इस सीरियल में एक मिनिस्टर की पत्नी के भूमिका में नजर आनेवाली हैं। जिसके पास क्लास हैं, पैसा है और स्टेटस है। उनकी एक बेटी हैं।
88
उर्वशी के रियल जिंदगी की बात करें 16 साल की उम्र में उनकी शादी हुई और एक साल बाद उन्होंने दो जुड़वां बेटों को जन्म दिया। शादी के दो साल बाद ही उनका तलाक हो गया। जिसके बाद उर्वशी ने अकेले अपने दोनों बच्चों की देखरेख की। उनके दोनों बेटे अब बड़े हो चुके हैं।