क्या आप जानते हैं इन सुपरस्टार्स की ये सच्चाई, नागार्जुन से लेकर महेश बाबू तक का ये है टॉप सीक्रेट

मुंबई. बॉलीवुड के साथ-साथ टॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सुपरस्टार्स हैं, जिनके फैन्स दुनियाभर में मौजूद है। इसमें से कुछ ने तो बॉलीवुड फिल्मों में भी काम करके खूब नाम कमाया। वैसे, ये सारी बातें तो आप इन स्टार्स के बारे में जानते होंगे लेकिन शायद एक ऐसी बात है जो कम ही लोग जानते होंगे और वो है इन सुपरस्टार्स के असली नाम। आज आपको इस पैकेज में नागार्जुन से लेकर महेश बाबू, प्रभास, और जूनियर एनटीआर के असली नाम आपको बताने जा रहे हैं। जल्दी ही इनमें से कई स्टार्स की फिल्में भी रिलीज होने वाली है। वहीं, कुछ तो बॉलीवुड फिल्मों में नजर आएंगे।

Asianet News Hindi | Published : Aug 17, 2020 1:22 PM IST / Updated: Aug 22 2020, 10:54 AM IST

110
क्या आप जानते हैं इन सुपरस्टार्स की ये सच्चाई, नागार्जुन से लेकर महेश बाबू तक का ये है टॉप सीक्रेट

आपको जानकर हैरानी होगी कि साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन का असली नाम अक्किनेनी नागार्जुन है। वहीं, महेश बाबू का नाम महेश घट्टा मानेनी है। दोनों ने फिल्मों के लिए अपना चेंज किया।

210

साउथ स्टार सूर्या का असली नाम सरवानन शिवकुमार है।

310

रजनीकांत के दामाद धनुष का असली नाम वेंकटेश प्रभु है।

410

बाहुबली स्टार प्रभास का असली नाम इतना लंबा है कि आप कभी पूरा नाम याद भी नहीं रख पाएंगे। प्रभास का असली नाम है वेंकट सत्यनारायण प्रभास राजू उप्पलपति।

510

आरआरआर स्टार जूनियर एनटीआर का असली नाम भी काफी लंबा है। उनका नाम है नंदामुरी तारक रामा राव जूनियर।

610

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत का असली नाम शिवाजी राव गायकवाड है।

710

सुपरस्टार ममूटी का असली नाम जानकर कोई भी हैरान हो जाएगा। उनका नाम है मुहम्मद कुट्टी इस्माइल पैनीपरम्बिल।

810

चिरंजीवी के भाई पवन कल्याण का असली नाम कोनिदेला कल्याण बाबू है।
 

910

चिरंजीवी का असली नाम भी काफी लंबा है। उनका नाम कोनिदेला शिव शंकर वारा प्रसाद है।
 

1010

फिल्म आई के एक्टर विक्रम का असली नाम केन्नडी जॉन विक्टर है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos