बड़े बेटे की मौत के बाद टूट से गए थे नाना पाटेकर, तलाक दिए बिना ही पत्नी से रहते हैं अलग

मुंबई। नाना पाटेकर 69 साल के हो चुके हैं। 1 जनवरी, 1951 को महाराष्ट्र के रायगड़ जिले के मुरुद-जंजीरा में पैदा हुए नाना पाटेकर ने 1978 में आई फिल्म 'गमन' से डेब्यू किया था। वैसे, नाना पाटेकर के बारे में तो लोग काफी कुछ जानते हैं लेकिन उनकी फैमिली के बारे में कम ही लोगों को पता है। मसलन, शादी-शुदा होते हुए भी नाना पाटेकर पत्नी नीलकांति से अलग रहते हैं। यहां तक कि उन्होंने पत्नी को तलाक भी नहीं दिया है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 2, 2020 8:32 AM IST / Updated: Jan 03 2020, 12:37 PM IST

19
बड़े बेटे की मौत के बाद टूट से गए थे नाना पाटेकर, तलाक दिए बिना ही पत्नी से रहते हैं अलग
इस वजह से नाना को छोड़ गई पत्नी : एक इंटरव्यू में नाना ने कहा था- "हम रोज मिलते हैं और एक-दूसरे का ख्याल रखते हैं।" मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नाना का अफेयर जब मनीषा कोइराला से चल रहा था, तो यह बात उनकी पत्नी को पता चली। इसके बाद नीलकांति उन्हें छोड़कर चली गई थीं। हालांकि, नाना ऐसी किसी भी बात से इनकार करते हैं।
29
बड़े बेटे को बचपन में ही खो चुके नाना : नाना पाटेकर का एक बेटा है, जिसका नाम मल्हार है। हालांकि, मल्हार से पहले उनके बड़े बेटे का जन्म हुआ था, जिसकी मौत कुछ समय बाद हो गई थी। एक इंटरव्यू में नाना ने बताया था- "27 साल की उम्र में मेरी शादी हुई। जब 28 का हुआ तो पिता को खो दिया और इसके ढाई साल बाद मेरे बड़े बेटे की की मौत हो गई। जन्म से ही उसका होंठ कटा हुआ था और कई अन्य दिक्कतें भी उसके साथ थीं।"
39
बेटे की मौत के बाद टूट गए थे नाना : बेटे की मौत के बाद नाना पाटेकर एकदम टूट से गए थे। वो किसी से ज्यादा बात भी नहीं करते थे। हालांकि कुछ वक्त बाद जब नाना का दूसरा बेटा मल्हार पैदा हुआ तो उनकी जिंदगी में खुशियां लौट आई थीं।
49
नाना के झगड़े की वजह से छोटे बेटे के हाथ से निकली फिल्म : मल्हार एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहते थे। प्रकाश झा अपनी फिल्म से मल्हार को लॉन्च करने वाले थे, लेकिन नाना पाटेकर के साथ प्रकाश झा के मनमुटाव के चलते ऐसा नहीं हो पाया।
59
नाना के बेटे ने रामगोपाल वर्मा के साथ किया काम : नाना ने मल्हार को झा के साथ काम करने से साफ मना कर दिया था। हालांकि बाद में मल्हार डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा के साथ जुड़े और बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम करने लगे।
69
सिर्फ 750 रुपए में नाना ने कर ली थी शादी : कम ही लोगों को पता होगा कि नाना पाटेकर ने थिएटर आर्टिस्ट नीलू उर्फ नीलकांति से शादी के दौरान सिर्फ 750 रुपए खर्च किए थे। अपनी शादी का यह किस्सा खुद नाना पाटेकर ने एक इंटरव्यू में सुनाया था।
79
होने वाली पत्नी से पहली बार थिएटर में मिले थे नाना : नाना के मुताबिक, "मैंने सोचा था कि शादी तो करनी नहीं। इसलिए थिएटर ज्वाइन कर लेते हैं। जब मैं कुछ पैसे कमा लूंगा और कोई लड़की मुझसे शादी करने को तैयार हो जाएगी, तब देखूंगा। बाद में मैंने नीलू से शादी की, जिससे मेरी पहली मुलाकात थिएटर में हुई थी। वह बहुत अच्छी एक्ट्रेस रही है और लिखती भी अच्छा है।
89
नाना से ज्यादा कमाती थीं उनकी होने वाली पत्नी : नाना के मुताबिक, नीलू एक बैंक में ऑफिसर थी और 2500 रुपए महीना कमाती थी। उस वक्त मुझे एक शो के 50 रुपए मिल जाते थे। अगर मैं महीने में 15 शो कर लेता था तो मेरी कमाई 750 रुपए हो जाती थी। यानी कि मेरी और नीलू की कमाई मिलाकर 3250 रुपए महीना होती थी, जो पर्याप्त से ज्यादा थी।"
99
फिल्मों से दूर रहीं नीलकांति : नाना पाटेकर की मानें तो उनकी पत्नी नीलू सिनेमा से दूर रहीं। वे कहते हैं, "उसकी इकलौती फिल्म 'आत्मविश्वास' थी, जिसे सचिन पिलगांवकर ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म के लिए उसे बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला था। बढ़ती उम्र के साथ नीलू का वजन बढ़ गया और वो फिल्मों से दूर हो गई। नाना यह भी कहते हैं कि उन्होंने नीलू को वजन कम करने की सलाह भी दी थी।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos