नरगिस और राजकपूर की जोड़ी ने बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में दी। आवारा, श्री 420, चोरी-चोरी,आह, बरसात, बेवफा,जान पहचान जैसी फिल्में देकर वो छा गए। दोनों की जोड़ी 10साल तक सिल्वर स्क्रीन पर छाई रही। वो 16 फिल्मों एक साथ काम किए। दोनों की लव स्टोरी के चर्चे आज भी लोगों की जुबान पर है।