मुंबई.अपने दौर की मशहूर अदाकारा नरगिस दत्त (nargis dutt) का निधन 3 मई 1981 को हुआ था। हर साल उनकी पुण्यतिथि इस दिन को मनाई जाती हैं। संजय दत्त अपनी मां को इस दिन बहुत याद करते हैं। वो अपनी मां नरगिस के बेहद करीब थे। नरगिस बेहद ही कम उम्र में बॉलीवुड में कदम रखकर अपनी एक अलग पहचान बनाई थी।'मदर इंडिया' में उनकी अदायगी के चर्चे सिर्फ देश ही नहीं विदेश में भी हुई थी। बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्म देने वाली नरगिस बेहद ही कम उम्र में कैंसर से पीड़ित हो गई थी। कैंसर ने उन्हें हम सब से दूर कर दिया। आइए उनके पुण्यतिथि पर उनके जीवन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें जानते हैं...