नहीं दिए न्यूड पोज, पूरी नहीं की डायरेक्टर्स की डिमांड, इसलिए खोए कई प्रोजेक्ट, छलका इस हीरोइन का दर्द

Published : Aug 06, 2021, 06:19 PM IST

मुंबई. 2011 में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ फिल्म रॉक स्टार (Rockstar) से बॉलीवुड में कदम रखने वाली नरगिस फखरी (Nargis Fakhri) अब फिल्मों में कम ही नजर आती है। उन्होंने अपने 9 साल के फिल्मी करियर में महज 11 फिल्मों में काम किया। वे आखिरी बार ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म संजय दत्त की फिल्म तोरबाज में नजर आई थी। कास्टिंग काउच पर कई बार खुलकर बात करने वाली नरगिस ने एक बार फिर अपने करियर और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की असलियत बयां करते हुए एक इंटरव्यू में कई सारी बातें की। नीचे पढ़े आखिर क्यों नरगिस फखरी के हाथ से निकल गए कई बड़े प्रोजेक्ट...

PREV
16
नहीं दिए न्यूड पोज, पूरी नहीं की डायरेक्टर्स की डिमांड, इसलिए खोए कई प्रोजेक्ट, छलका इस हीरोइन का दर्द

बता दें कि जब नरगिस फखरी ने फिल्म रॉक स्टार से डेब्यू किया था तो कईयों का यह मानना था कि वे इंडस्ट्री में काफी आगे तक जाएंगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में नरगिस ने अपने स्ट्रगल के दिनों पर बात की और इंडस्ट्री से जुड़ी कुछ कड़वी सच्चाई से भी पर्दा उठाया।
 

26

इंटरव्यू के दौरान नरगिस फाखरी ने अपने करियर के मुश्किल दिनों के बारे में बताया। उन्होंने कहा-मुझे शौहरत की चाहत नहीं थी कि मैं न्यूड पोज दे दूं या फिर डायरेक्टर की सेक्सुअल डिमांड पूरी करूं। मैंने कई मौके खो दिए क्योंकि कुछ चीजों को करने से मैंने मना कर दिया। मैं खुद को बनाएं रखने की पूरी कोशिश की, लेकिन मुझे ज्यादा सफलता नहीं मिली।

36

उन्होंने अपना दर्द बयां करते हुए कहा- बहुत बुरा लगता है जब आपको बार-बार रिजेक्ट कर दिया जाता। मुझे भी दुख हुआ लेकिन मैं खुद से कहती रही कि जो लोग अपनी वैल्यू पर टिके रहते है वो ही जीतते हैं। 

46

नरगिस ने बताया कि वह हमेशा खुद के प्रति ईमानदार रही हैं और किसी को किसी भी चीज के लिए कन्विंस नहीं करने दिया है। उनके लिए उनके मूल्य सबसे ज्यादा मायने रखते हैं। इससे बढ़कर वे किसी को भी नहीं मानती है।

56

उन्होंने बॉलीवुड में आने की बात पर कहा कि वह यहां इसलिए आई क्योंकि यहां सेक्स सीन्स नहीं होते। मॉडलिंग के दिनों में कई बार टॉपलेस और न्यूड शॉर्ट्स के लिए फोर्स किया गया लेकिन मैं इसमें कभी भी कम्फर्टेबल नहीं रही। इतना ही नहीं उन्हें प्ले ब्वॉय मैगजीन के कॉलेज एडिसन के लिए भी एप्रोच किया गया था, लेकिन उन्होंने काम करने से मना कर दिया था। 

66

बता दें कि नरगिस ने मद्रास कैफे, फटा पोस्टर निकला हीरो, मैं तेरा हीरो, किक, अजहर, हाउसफुल 3, ढिशूम, बैंजो, 5 वेडिंग्स, अमावस जैसी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने अभिषेक बच्चन, जॉन इब्राहम, इमरान हाशमी, वरुण धवन, रणबीर कपूर, रितेश देशमुख जैसी स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की है।

Recommended Stories