नसीरूद्दीन ने 16 साल बड़ी लड़की से की थी पहली शादी, बाद में 8 साल छोटी रत्ना से शादी कर बने शाहिद के मौसा

परवीन के अलग होने के कुछ साल बाद नसीर एक्ट्रेस रत्ना पाठक के करीब आए। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 20, 2019 9:04 AM IST

14
नसीरूद्दीन ने 16 साल बड़ी लड़की से की थी पहली शादी, बाद में 8 साल छोटी रत्ना से शादी कर बने शाहिद के मौसा
मुंबई. अभिव्यक्ति की आजादी के मुद्दे पर सरकार को घेरने वाले नसीरुद्दीन शाह अक्सर अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। 20 जुलाई, 1949 को यूपी के बाराबंकी में जन्मे नसीरुद्दीन 70 साल के हो चुके हैं। 1975 में आई फिल्म निशांत से करियर की शुरुआत करने वाले नसीरुद्दीन ने 44 साल के करियर में अब तक 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। वैसे, कम ही लोग जानते हैं कि उनकी पहली शादी परवीन मुराद (मनारा सिकरी) से हुई थी। उस दौरान नसीर 19 तो परवीन 35 साल की थीं। शादी के एक साल बाद जोड़ी की बेटी हीबा का जन्म हुआ। हालांकि इसके बाद जल्द ही परवीन और नसीर अलग हो गए और हीबा मां के साथ ईरान चली गई थीं।
24
8 साल छोटी रत्ना से शादी कर नसीर बने शाहिद के मौसा... परवीन के अलग होने के कुछ साल बाद नसीर एक्ट्रेस रत्ना पाठक के करीब आए। 1957 में जन्मीं रत्ना नसीरुद्दीन से 8 साल छोटी हैं। 1982 में रत्ना की मां दीना पाठक के घर पर जोड़ी ने करीबियों की मौजूदगी में रजिस्ट्रर्ड मैरिज की थी। रत्ना एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक की बड़ी बहन हैं और सुप्रिया एक्टर शाहिद कपूर की सौतेली मम्मी हैं। इस रिश्ते से रत्ना शाहिद की मौसी और नसीर उनके मौसा लगते हैं।
34
37 साल से साथ है ये कपल... अलग-अलग धर्म से ताल्लुक रखने वाली नसीर और रत्ना की जोड़ी पिछले 37 सालों से साथ है। रत्ना ने नसीर से शादी करने के लिए मुस्लिम धर्म अपनाया था। रत्ना से शादी के कुछ वक्त बाद नसीर की पहली पत्नी परवीन की डेथ हो गई थी, जिसके बाद बेटी हीबा वापस इंडिया में इनके साथ रहने लगी। हीबा की परवरिश नसीर-रत्ना के दोनों बेटों इमाद और विवान के साथ हुई है।
44
इन प्रमुख फिल्मों में किया काम… नसीरुद्दीन ने अपने करियर में जिन प्रमुख फिल्मों में काम किया, उनमें हम पांच (1980), उमराव जान (1981), बाजार (1981), कर्मा (1986), हीरो हीरालाल (1988), त्रिदेव (1989), विश्वात्मा (1991), मोहरा (1994), सरफरोश (1999), इकबाल (2005), अ वेडनेसडे (2008), इश्किया (2010), डेढ़ इश्किया (2014), बेगम जान (2017) और द ताशकंद फाइल्स (2019) प्रमुख हैं।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos