हैरान कर देगी नवाजुद्दीन सिद्दीकी के संघर्ष की कहानी, दर-दर की ठोकरे खाकर ऐसे चमके फिल्मों में

मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री में या तो उन्हें आसानी से काम मिल जाता है, जो इसी दुनिया से ताल्लुक रखते है या फिर जिनका कोई गॉडफादर होता है। इसके अलावा जो भी इंडस्ट्री में आना चाहता है, उस खूब पापड़ बेलने पड़ते है। इनमें से भी जो हार जाता है वो रह जाता है लेकिन जो संघर्ष करता है उसे सफलता भी मिलती है। और ऐसे ही एक्टर है  नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui),आज यानी 19 मई को अपना 48वां जन्मदिन मना रहे है। नवाज का जन्म 1974 को उत्तर प्रदेश के एक छोटे-से कस्बे बुढ़ाना में हुआ था। बचपन से एक्टिंग का शौक रखने वाले नवाज के लिए इंडस्ट्री में काम पाना आसान नहीं था। उन्होंने करीब 15 साल संघर्ष किया और छोटे-मोटे रोल से काम चलाने वाले नवाज आज एक चमकता सितारा है। नीचे पढ़ें नवाजुद्दीन सिद्दीकी की जिंदगी के संघर्ष की कहानी जो शायद कम ही लोग जानते है...

Asianet News Hindi | Published : May 19, 2022 3:45 AM IST
18
हैरान कर देगी नवाजुद्दीन सिद्दीकी के संघर्ष की कहानी, दर-दर की ठोकरे खाकर ऐसे चमके फिल्मों में

ये तो सभी जानते हैं कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक बेहतरीन कलाकारा है। वे हर रोल में खुद को इस कदर ढाल लेते है कि समझना मुश्किल होता है कि क्या सच है और क्या झूठ।

28

आपको बता दें कि उनके अंदर एक्टिंग की कीड़ा इस कदर हावी था कि वो इसके लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार थे। उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए कैमिस्ट की दुकान में काम करने से लेकर चौकीदार तक की नौकरी की। 

38

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक इंटरव्यू में बताया था- एक्टिंग का शौक पूरा करने मैं मुंबई आ गया था। जब भी मैं किसी को कहता था कि मैं एक्टर बनना चाहता हूं तो लोग ऊपर से लेकर नीचे तक देखते थे।

48

उन्होंने बताया था- मेरी शक्ल और कद-काठी देख लोग रिजेक्ट कर देते थे, लेकिन फिर भी मैंने हार नहीं मानी। क्योंकि मेरा मानना था कि एक्टर की शक्ल नहीं बल्कि उसकी अदाकारी देखी जाती है।

58

 काफी सालों तक पापड़ बेलने और दर-दर की ठोकरे खाने के लिए आखिरकार नवाज को 1999 में आई फिल्म सरफरोश में काम मिला। इस फिल्म में वे कुछ मिनट के लिए नजर आए थे। 

68

2012 तक नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्मों में छोटे-छोटे रोल किए और फिर अनुराग कश्यप ने उन्हें फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में लीड रोल ऑफर किया और इसके बाद नवाज ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 

78

नवाजुद्दीन सिद्दीकी को ब्लैक फ्राइडे, कहानी और गैंग ऑफ वासेपुर के जरिए पहचान मिली। फिल्म किक में विलेन का रोल प्ले वे इंडस्ट्री पर छा गए।

88

बात उनके वर्कफ्रंट की करें तो वे अद्भुत, टीकू वेड्स शेरू, नूरानी चेहरा, बोले चूड़ियां, जोगिरा सारा रा रा, संगीन, अफवाह जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। इनमें से कुछ फिल्मों की शूटिंग अभी जारी है।

 

ये भी पढ़ें
PHOTOS: सेक्सी लुक में नोहा फतेही ने दिखाया टशन, ट्रांसपरेंट ब्रालेट ड्रेस में दिखाई बोल्ड अदाएं

पत्नी नम्रता शिरोड़कर से 4 साल छोटे हैं महेश बाबू, इन 10 एक्ट्रेसेस ने भी अपने लिए कम उम्र के पार्टनर चुने

12 साल छोटे अर्जुन कपूर से इसी साल शादी करेंगी मलाइका अरोड़ा! लेकिन कपल को है एक बात का इंतजार

जब चप्पल पहन कान्स के रेड कारपेट पर पहुंची थी ऐश्वर्या राय, इस हालत में देख हर कोई था शॉक्ड, PHOTOS

PHOTOS: कातिलाना है शिवांगी जोशी की अदाएं, ग्लैमर का तड़का लगाने के साथ करती है तगड़ी कमाई भी

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos