मुनमुन गनेरीवाला ने इसे बनाने का तरीका भी बताया। उन्होंने कहा कि इसे बनाने के लिए 2 कप नारियल का पानी लें, एक कप नारियल का मलाइ या फिर सॉफ्ट नारियल लें और आधा कप नारियल का दूध डालें। फिर इसमें चीनी, चुटकी भर दालचीनी पाउडर और इलाइची पाउडर मिलाकर ब्लेंड कर लें।