नीतू ने इंस्टाग्राम पर पति के साथ फोटो शेयर लिखा- 2020 काफी मुश्किल भरा साल रहा है। जब तुम गए तो मुझे मैं शिकारियों के बीच में पकड़े गए हिरण के जैसे हो गई थी, जिसे ये नहीं समझ में आ रहा था कि अब किधर जाऊं। जुग जुग जियो ने मुझे होप दी और जिंदगी में आगे बढ़ने का साहस दिया लेकिन तभी मुझे कोरोना हो गया। मैंने इतना कुछ तुम्हारे बिना नहीं झेला था। रणबीर और रिद्धिमा तुम्हारा बहुत-बहुत शुक्रिया मेरे साथ हमेशा बने रहने के लिए।