बेटे की सगाई से पहले नीतू सिंह को आई पति की याद, ऋषि कपूर की मौत के 8 महीने बाद बताया कैसे गुजरे दिन

मुंबई. बॉलीवुड (bollywood) के सबसे हॉट कपल रणबीर कपूर (ranbir kapoor) और आलिया भट्ट (alia bhatt) न्यू ईयर मनाने रणथंभौर पहुंचे है। उनके साथ नीतू सिंह, रिद्धिमी कपूर के अलावा शायद भट्ट फैमिली भी है। सुनने में आ रहा है कि यहां रणबीर-आलिया एक-दूसरे के सगाई करने वाले है। हालांकि, अभी तक ऐसी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई। बेटे की सगाई से पहले नीतू सिंह (neetu singh) फिर पति ऋषि कपूर (rishi kapoor) की याद आई। वे पति को याद कर अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करती है। लेकिन ऋषि कपूर के निधन के 8 महीने बाद पहली बार नीतू ने अपना दर्द बयां किया और सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि पति के बिना उनकी जिंदगी कैसे गुजर रही है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 30, 2020 6:22 AM IST / Updated: Jan 03 2021, 10:26 AM IST
17
बेटे की सगाई से पहले नीतू सिंह को आई पति की याद, ऋषि कपूर की मौत के 8 महीने बाद बताया कैसे गुजरे दिन

ऋषि कपूर ने इस साल अप्रैल के महीने में अपनी अंतिम सांस ली। उनकी मौत से रणबीर कपूर, नीतू कपूर और पूरे कपूर खानदान को झटका लगा था। ऋषि कपूर की मौत के बाद पहली बार नीतू ने अपने दिल का हाल फैंस के साथ शेयर किया है। 

27

नीतू ने बताया है कि ऋषि कपूर की मौत के बाद उन्हें ऐसा लगा कि उन्हें पता ही नहीं है कि जिंदगी में आगे कहां जाना है और कैसे जाना है?

37

नीतू ने इंस्टाग्राम पर पति के साथ फोटो शेयर लिखा- 2020 काफी मुश्किल भरा साल रहा है। जब तुम गए तो मुझे मैं शिकारियों के बीच में पकड़े गए हिरण के जैसे हो गई थी, जिसे ये नहीं समझ में आ रहा था कि अब किधर जाऊं। जुग जुग जियो ने मुझे होप दी और जिंदगी में आगे बढ़ने का साहस दिया लेकिन तभी मुझे कोरोना हो गया। मैंने इतना कुछ तुम्हारे बिना नहीं झेला था। रणबीर और रिद्धिमा तुम्हारा बहुत-बहुत शुक्रिया मेरे साथ हमेशा बने रहने के लिए।

47

नीतू ने इससे पहले अपने ससुर राज कपूर की बर्थ एनिवर्सरी पर अपनी शादी के रिसेप्शन की एक फोटो शेयर की थी। फोटो में ऋषि और राज कपूर दोनों नजर आए। उन्होंने लिखा था- आप दोनों को ही याद और मिस करती हूं।

57

फिलहाल नीतू पूरे परिवार के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने राजस्थान में हैं। ऐसी खबरें है कि यहां रणबीर-आलिया सीक्रेट एंगेजमेंट करने वाले हैं। 

67

मीडिया रिपोर्ट्स में उनकी शादी और सगाई के बारे में इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं क्योंकि रणबीर-आलिया को मंगलवार को मुंबई एयरपोर्ट पर जयपुर की फ्लाइट से जाते देखा गया। फिर इसके बाद दीपिका और रणवीर को भी जयपर की फ्लाइट के लिए जाते देखा गया।

77

इतना ही नहीं इसके बाद ब्राह्मास्त्र के डायरेक्टर और रणबीर के दोस्त अयान मुखर्जी को भी मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था। बताया तो यह भी जा रहा है कि इनसे पहले महेश भट्ट भी फैमिली के साथ रणथंभौर पहुंच चुके हैं। वहीं, करन जौहर को लेकर खबर है कि वो इस समय गोवा में हैं और बुधवार को फ्लाइट से राजस्थान पहुंच रहे हैं।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos