बेटे के साथ पुराना घर देखने पहुंची नीतू सिंह, फिर अचानक हुआ कुछ ऐसा मां को अकेला छोड़ चला गया रणबीर

Published : Oct 08, 2020, 02:10 PM ISTUpdated : Oct 13, 2020, 10:59 AM IST

मुंबई. कोरोना (corona) का असर अभी भी कम होने का नाम नहीं ले कर रहा है। रोज इस खतरनाक वायरस की चपेट में लोग आ रहे हैं। हालांकि, भारत में लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसे में आमजनों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स भी अब अपने-अपने काम पर लौट रहे हैं। वहीं, कुछ सेलेब्स ने अपने पुराने काम भी निपटाने शुरू कर दिए हैं। हाल ही में नीतू सिंह (neetu singh) बेटे रणबीर कपूर (ranbir kapoor) के साथ अपने पुराने बंगले कृष्णाराज में चल रहे कंस्ट्रक्शन वर्क का मुआयना करने पहुंची। मां-बेटे दोनों ने ही कुछ वक्त इस घर में बिताया। 

PREV
110
बेटे के साथ पुराना घर देखने पहुंची नीतू सिंह, फिर अचानक हुआ कुछ ऐसा मां को अकेला छोड़ चला गया रणबीर

खबरों की मानें तो रणबीर और आलिया भट्ट की शादी अगले साल इसी बंगले में होनी है और इसी वजह से इसकी मरम्मत का काम तेजी से किया जा रहा है।

210

इस दौरान नीतू सिंह ब्लैक कलर की शर्ट और जीन्स में नजर आई। उन्होंने गॉगल के साथ चेहरे पर मास्क भी लगा रखा था। 

310

वहीं, रणबीर ब्लू कलर की टी-शर्ट और जीन्स में नजर आए। उन्होंने सिर पर उल्टी कैप लगा रखी थी। चेहरे पर मास्क लगाए वे अपनी ई-बाइक पर नजर आए। आपको बता दें कि इस ई-बाइक की कीमत करीब 60 हजार रुपए हैं।

410

घर का मुआयना करके रणबीर जल्दी-जल्दी बाहर निकले और अचानक मां को छोड़कर चले गए। दरअसल, उन्हें किसी जरूरी काम से एक जगह पहुंचना था, इसलिए वे मां को छोड़कर निकल गए।

510

कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी घर में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की पूजा आयोजित की जाएगी। 

610

नीतू चाहती है कि कृष्णराज प्रॉपर्टी पर काम जल्द से जल्द पूरा हो। बता दें कि नीतू बहुत आध्यात्मिक हैं और इसलिए अपने गुरुजी द्वारा दी गई सभी सलाह का पालन करना चाहती हैं। इसके अलावा इस घर से उनके बच्चों की बहुत सारी यादें जुड़ी हुई हैं।
 

710

खबरों की मानें तो 1980 में नीतू ने पति ऋषि कपूर के साथ मिलकर पाली हिल पर कृष्णराज बंगला खरीदा था, इसमें वह रणबीर और रिद्धिमा के साथ 35 सालों से रह रहे है। 

810

नीतू चाहती हैं कि पहली पूजा इसी घर में संपन्न हो। कपूर्स ने बंगले की जगह 15 मंजिला ऊंची बिल्डिंग बनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बीएमसी से बंगले को ढहाने और ऊंची इमारत बनाने की अनुमति मांगी है। 

910

रणबीर और आलिया फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के सेट पर मिले थे। तभी से दोनों के बीच अफेयर की खबरें आ रही है। वैसे आलिया भट्ट मीडिया के सामने रणबीर से अपने रिश्ते को लेकर कुछ नहीं बोलतीं लेकिन रणबीर इस मामले में थोड़ा बहुत रिएक्ट करते रहते हैं।

1010

एक इंटरव्यू के दौरान जब रणबीर से उनके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब था - 'नहीं मैं सिंगल नहीं हूं, मैं कभी सिंगल हो ही नहीं सकता'। इसके बाद ये पूछे जाने पर कि क्या वो आलिया भट्ट को डेट कर रहे हैं, रणबीर ने मजाकिया अंदाज में कहा 'मैं इस सवाल का जवाब देने के लिए 'राजी' नहीं हूं'।

Recommended Stories