इन फोटोज में नेहा कक्कड़ कभी खेत में खड़ी हुई नजर आ रही हैं तो कभी ट्रेक्टर पर चढ़कर पोज दे रही हैं। नेहा कक्कड़ ने इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा, 'आजा चल व्याह करवाइए, लॉकडाउन विच कट होने खर्चे। यह मेरी 'डायमंद दा छल्ला' गाने की पसंदीदा लाइन है। आपकी कौन सी है?'