मुंबई. जानीमानी सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) की शादी को एक साल पूरे हो गए हैं। दोनों ने पिछले साल लॉकडाउन के दौरान 24 अक्टूबर को शादी की थी। दोनों ने दिल्ली के एक गुरुद्वारे में फेरे लिए थे और फिर चंडीगढ़ में एक ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया गया। दोनों ने अपनी शादी की सालगिरह परिवारवालों से दूर राजस्थान में मनाई। नेहा-रोहन दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट करते ढेर सारी फोटोज शेयर की है। इन फोटोज में कपल रोमांटिक मूड में नजर आ रहा है। एक फोटो में नेहा ढलते हुए सूरज के बीच पति की बाहों में खो नजर आ रही है। नीचे देखें नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की पहली सालगिरह की सेलिब्रेशन की फोटोज...
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह द्वारा शेयर फोटोज में देखा जा सकता है कि नेहा ने गहरे गुलाबी रंग का सूट पहन रखा है। बालों में गजरा और मंगलसूत्र पहने वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही है।
28
नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर कर लिखा-और इस तरह हमारी पहली सालगिरह का जश्न। उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने हमें खास महसूस कराया। आपका आशीर्वाद, पोस्ट, कहानियां, आपके टेक्स्ट मैसेज, कॉल और प्यार ने हमें वास्तव में खुश कर दिया।
38
बता दें कि रोहनप्रीत सिंह के साथ अपनी पहली मुलाकात पर बात करते हुए नेहा कक्कड़ ने एक इंटरव्यू में बताया था- दोनों पहली बार चंडीगढ़ में मिले थे। वो महीना अगस्त का था। रोहन बताया था- उन्हें ऑडिशन के लिए बुलाया गया था और जिस गाने पर उन्हें ऑडिशन के लिए बुलाया गया था उस गाने को नेहा ने लिखा था और म्यूजिक भी उन्होंने ही दिया था।
48
नेहा ने कहा था- रोहन एक अच्छे इंसान हैं और साथ में हैंडसम भी हैं। नेहा ने इस बात का भी खुलासा किया था कि शूट खत्म हो जाने के बाद रोहन ने नेहा से उनकी स्नैपचैट आईडी भी मांगी थी। मगर, उन्होंने नेहा को व्हाट्सएप पर मैसेज किया था। रोहन को इस रिश्ते में काफी झिझक भी रही। नेहा ने कहा कि उन्होंने रोहनप्रीत से इस बारे में बात की कि वो उनसे शादी करना चाहती हैं।
58
बता दें कि नेहा और रोहनप्रीत की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब छाई थी। इसी बीच कई लोगों ने नेहा को उनके चुने हुए लहंगों के लिए ट्रोल भी किया था। नेहा ने अपनी शादी के दिन अनुष्का शर्मा जैसा लहंगा कैरी था। वहीं, कपल के वेडिंग पोज भी सेम ही थे, जिसकी वजह से लोगों ने नेहा को कॉपीकैट तक कह दिया। इतना ही नहीं शादी के बाकी फंक्शन में नेहा, प्रियंका चोपड़ा की तरह ड्रेस पहने हुए नजर आई थीं। फिर नेहा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर ट्रोलर्स को जवाब दिया था।
68
नेहा कक्कड़ का नाम आज बॉलीवुड के टॉप सिंगर्स में शुमार हैं। उन्होंने 4 साल की उम्र में ही गाना शुरू कर दिया था। बचपन में ही नेहा और उनके परिवार ने बहुत तकलीफें झेलीं। पापा समोसा बेचते थे और उस आमदनी में घर का गुजारा करना बहुत ही मुश्किल था। ऐसे में नेहा ने अपने भाई टोनी और बहन सोनू कक्कड़ के साथ माता रानी के जगराता में गाना शुरू कर दिया था।
78
नेहा कक्कड़ को लोगों के बीच पहचान बनाने में एक गाने ने काफी मदद की। उन्होंने 2008 में अपना एल्बम 'नेहा द रॉक स्टार' रिलीज किया था। इस एल्बम को मीत ब्रदर्स ने कम्पोज किया था। इसके बाद 2015 में यू-ट्यूब चैनल से बॉलीवुड गानों का मैशअप शेयर किया था। जिसके चलते नेहा को काफी फेम मिला।
88
नेहा ने बॉलीवुड में 'सेकंड हैंड जवानी' (कॉकटेल), 'काला चश्मा' (बार-बार देखो), 'दिलबर' (सत्यमेव जयते), 'साकी' (बाटला हाउस), 'आंख मारे' (सिम्बा) और 'गर्मी' (स्ट्रीट डांसर) ‘कोका-कोला’, ‘दिलबर’, ‘आंख मारे’, ‘मिले हो तुम’ जैसे कई पॉपुलर गाने गाए हैं।