PHOTOS: कभी घूंघट में चेहरा छुपाते तो कभी पति को गले लगाते नजर आई नई नवेली दुल्हन नेहा कक्कड़

Published : Oct 28, 2020, 01:32 PM ISTUpdated : Oct 31, 2020, 10:05 AM IST

मुंबई. नेहा कक्कड़ (neha kakkar) खुद से 6 साल छोटे सिंगल रोहनप्रीत सिंह (rohanpreet singh) के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। दोनों ने दिल्ली के एक गुरुद्वारा में फेरे लिए। इस शादी को खास बनाने में भी दोनों कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं। शादी करके नेहा मुंबई लौट आई है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शादी से जुड़ी कई सारी नई फोटोज शेयर की है। ये सभी फोटोज 24 अक्टूबर को गुरुद्वारे में उनकी शादी के दौरान लिए गए थे। दिल्ली में दो दिनों तक चले जश्न में नेहा और रोहनप्रीत ने हर रस्म को पूरी शिद्दत के साथ निभाया। कपल ने चंडीगढ़ में फैमिली और फ्रेंड्स के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन भी होस्ट किया था। 

PREV
110
PHOTOS: कभी घूंघट में चेहरा छुपाते तो कभी पति को गले लगाते नजर आई नई नवेली दुल्हन नेहा कक्कड़

नेहा और रोहनप्रीत 24 अक्टूबर को पहले पंजाबी रीति-रिवाजों से गुरुद्वारे में शादी की, जिसे आनंद कारज कहा जाता है और फिर इसके बाद हिंदू रीति-रिवाज से वरमाला डालकर और 7 फेरे लिए।

210

आनंद कारज में सिर्फ 4 फेरे लिए जाते हैं, जिन्हें लावां फेरे कहा जाता है। नेहा और रोहनप्रीत ने भी गुरुद्वारे में आनंद कारज के वक्त 4 फेरे ही लिए थे।

310

नेहा और रोहन की शादी की फोटोज और वीडियो अभी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

410

इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर कर नेहा ने लिखा- मेरी लाइफ के बेस्ट क्लिक्स, जब मैं तुम्हारे साथ होती हूं रोहनप्रीत तो मैं और भी अच्छी लगती हूं।

510

बता दें कि अपनी शादी के हर फंक्शन में नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत ने डिजाइनर सब्यासाची की ड्रेस पहनी थी। 

610

सामने आई फोटोज में जहां नेहा घूघंट में अपना चेहरा छुपाती नजर आ रही है तो वहीं एक फोटो में वो पति को गले लगाती भी दिख रही है। 

710

शादी के वक्त वरमाला डालने के बाद अपनी दुल्हन नेहा को सफेद फूल देकर रोहनप्रीत ने प्रपोज किया था।

810

शादी की फोटोज रोहनप्रीत ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की और लिखा- मेरिये सरदारनिये मैनु प्यार तेरे ते आई जावे!!!!
 

910

आपको बता दें कि कोरोना काल में अब तक ऐसी शादी या फंक्शन नहीं हुआ और इस हिसाब से नेहा और रोहनप्रीत की शादी को अब तक की सबसे बड़ी शादी माना जा रहा है।

1010

नेहा ने शादी से कुछ दिन पहले ही एक फोटो शेयर कर रोहनप्रीत के साथ अपनी रिलेशनशिप ऑफिशयल की थी।

Recommended Stories