एंटरटेनमेंट डेस्क, Neha Pendse married the father of two children for this reason : बिग बॉस 12 की कंटस्टेंट और मे आय कम इन मेडम की एक्ट्रेस नेहा पेंडसे आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। 29 नवंबर 1984 को मायानगरी मुंबई में जन्मी नेहा ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपनी करियर की शुरुआत की थी। एक्ट्रेस ने 5 जनवरी, 2020 को अपने लिव इन ब्वॉयफ्रेंड शार्दुल सिंह ब्यास के साथ शादी की थी । नेहा ने इस शादी में बस कुछ करीबियों को इनवाइट किया था । उन्होंने पुणे में महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाजों के अनुसार मंगेतर शार्दुल के साथ शादी की थी। हालांकि, शादी के बाद नेहा को जमकर ट्रोल किया गया था। देखें इसकी वजह...