नेहा शर्मा ने इस ड्रेस के साथ हैवी मेकअप किया और अपनी आंखों और होठों को हाइलाइट्स किया है। डार्क लिपस्टिक में वो और भी मोहक लग रही हैं। इंस्टाग्राम यूजर नेहा की तस्वीरों को देखकर हॉट, सेक्सी जैसे शब्द से कमेंट कर रहे हैं। वहीं, एक यूजर ने फनी कमेंट करते हुए लिखा, 'किसके ब्लैक पर्दे चुरा ली हैं मैडम।'