पलक तिवारी
फिल्म- रोजी: द सेफ्रॉन चैप्टर
टीवी सीरियल 'कसौटी: जिंदगी के' स्टार एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी भी 2021 में एंट्री करने को तैयार हैं। उन्हें स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस काफी समय से एक्साइटेड थे। उन्हें एकता कपूर का टीवी शो 'कसौटी: जिंदगी के 2' के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन उस समय वो तैयार नहीं थीं। हालांकि, अब वो विवेक ओबेरॉय के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म 'रोजी: द सेफ्रॉन चैप्टर' में नजर आएंगी।